बेंगलुरु:राजनीतिक गलियारों में ऐसी अफवाहें थीं कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की तैयारी कर रही हैं. शुक्रवार देर रात हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने विधायकों से लंबी मंत्रणा की. विधायकों के साथ बैठक के बाद एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि जेडीएस किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता. हम एक क्षेत्रीय पार्टी हैं. इस समय क्षेत्रीय पार्टी को बचाने की बहस चल रही है. मैंने उन सभी से मुलाकात की और विधायकों को आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ गठबंधन के अपने अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि एचडी कुमारस्वामी पार्टी के नेता हैं. वह पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. मैंने उन्हें भी अपना अनुभव बताया है.