दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बना कर्नाटक : मुख्यमंत्री - मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

कर्नाटक सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करनेवाला देश का पहला राज्य बन गया. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सरकार इस नई शिक्षा नीति को लागू करने में मदद करने के लिए डिजिटलीकरण और अनुसंधान एवं विकास की दो नीतियों को शुरू करेगी.

Karnataka
Karnataka

By

Published : Aug 24, 2021, 3:04 AM IST

बेंगलुरु :मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में एनईपी की शुरुआत करते हुए कहा कि कर्नाटक एनईपी 2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अगर हम इसे सफल बनाना चाहते हैं तो हमें इसे राज्य के प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए और अन्य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने पर कर्नाटक की सराहना की. मुख्यमंत्री ने डिजिटलीकरण की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि डिजिटलीकरण शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, जिसके लिए हम एक नई डिजिटलीकरण नीति लेकर आएंगे.

यह भी पढ़ें-ऑनलाइन एजुकेशन के जरिए शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद, जानिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने और क्या कहा

कहा कि वह नीति प्रत्येक गांव, विद्यालय, विश्वविद्यालय पहुंचेगी और डिग्री स्तर के विद्यार्थियों को इसके तहत आईपैड प्रदान किया जाएगा. उन्होंने एनईपी के माध्यम से शिक्षा में बुनियादी बदलाव लाने के लक्ष्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details