दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों में फोटो और वीडियो लेने पर लगाई रोक - Karnataka government bars photos videos in govt offices

सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर कर्नाटक सरकार ने रोक लगा दी है. शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लोगों को सरकारी अधिकारियों की अनुमति के बिना उनकी फोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करनी चाहिए.

Karnataka government
कर्नाटक सरकार सरकारी कार्यालय फोटो वीडियो पर लगाई रोक

By

Published : Jul 15, 2022, 10:35 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक सरकार ने सरकारी कार्यालयों में फोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के अनुरोध के बाद शुक्रवार को यह आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि राज्य की जनता को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सरकारी अधिकारियों की अनुमति के बिना उनकी तफोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करनी चाहिए.

इससे पहले कर्नाटक राज्य सरकारी कर्मचारी संघ ने यह आरोप लगाया था कि सरकारी कार्यालयों में वीडियो शूट करने वाले कुछ लोगों द्वारा सरकारी कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. बताया गया कि हाल ही में कुछ लोग सरकारी दफ्तरों में गए और बिना अनुमति के अधिकारी की फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. साथ ही यह भी बताया गया कि ऐसे लोग इन फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अदालत ने कर्नाटक सरकार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details