दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बैंक में धोखाधड़ी : पत्नी के खाते में 2.69 करोड़ भेजकर बैंककर्मी फरार - karnataka Banker news

कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक बैंक के सहायक मैनेजर ने बैंक से पत्नी के खाते में दो करोड़ 69 लाख रुपये ट्रांसपर किए. उसने जब बैंक आना बंद कर दिया तो मामले का खुलासा हुआ. जिस खाते में उसने रकम ट्रांसफर की थी उसका बैलेंस भी अब जीरो है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Bank Manager
बैंक में धोखाधड़ी

By

Published : Sep 13, 2022, 10:18 PM IST

कारवार (कर्नाटक): राज्य में बैंक कर्मचारियों की धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुर कस्बे का है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के एक सहायक प्रबंधक ने पत्नी के खाते में बैंक से करीब 2.69 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए और फरार हो गया (karnataka Banker Sends money).

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रहने वाला कुमार बोनाला (Kumar Bonala) पांच महीने पहले यल्लापुर शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक बना था. जॉइनिंग के समय से लेकर 5 सितंबर तक आरोपी बैंक स्टाफ लॉग इन के जरिए बैंक खाते से अपनी पत्नी रेवती गोरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करता रहा है. बताया जाता है कि इस तरह करीब 2.69 करोड़ रुपये की चोरी हुई. कुछ दिन पहले उसने बैंक आना बंद कर दिया.

बैंक के प्रबंधक ने सहायक प्रबंधक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही बैंक खातों की जांच करने पर पता चला कि आरोपी कुमार बोनाला रुपए लेकर फरार हो गया है. इस पर तत्काल यल्लापुर थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस जांच में पता चला कि जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था, उसमें भी पैसा नहीं है. फिलहाल यल्लापुर पुलिस ने जांच तेज कर दी है और लापता कुमार बोनाला की तलाश की जा रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. सुमन डी. पेनेकर (Dr. Suman D. Pennekar) ने बताया कि उसने जमाकर्ता के खातों से पत्नी के बैंक खाते में अवैध रूप से पैसे ट्रांसफर किए. पैसा भेजने के लिए उसने बैंक क्लर्कों और अन्य कर्मचारियों की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल किया. बैंक ने शिकायत दर्ज कराई है. कुमार बोनाला गायब हो गया है. उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई है. आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस बात की जांच की जाएगी कि पैसा कहां गया. वहीं मामला सामने आने के बाद बैंक अधिकारियों ने कहा कि ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि जून महीने में पश्चिमी बेंगलुरु में एक बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया था. उस पर ग्राहकों का करीब छह करोड़ रुपया डेटिंग एप में उड़ाने का आरोप था.

पढ़ें- बैंक मैनेजर ने ग्राहकों के खाते के छह करोड़ रुपये डेटिंग एप पर उड़ाए, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details