दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka bandh Tomorrow : प्राइवेट कैब, ऑटो, टैक्सियां कल ​​हड़ताल पर, बेंगलुरु में आज रात से लागू होगी धारा 144

कावेरी जल विवाद को लेकर बुलाए गए बंद का विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है. इसी के मद्देनजर बेंगलुरु में शुक्रवार को प्राइवेट कैब, ऑटो, टैक्सियों के हड़ताल पर होने से ये नहीं चलेंगी. बंद को देखते हुए बेंगलुरु में धारा 144 को 24 घंटे के लिए धारा 144 लागू की जाएगी.

Karnataka bandh Tomorrow
कल कर्नाटक बंद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 6:41 PM IST

बेंगलुरु: कावेरी जल को लेकर शुक्रवार को कन्नड़ समर्थक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. वहीं वटल नागराज, सारा गोविंदु, प्रवीण शेट्टी जैसे कन्नड़ समर्थक संगठन के नेतृत्व में अन्य संगठनों ने भी कर्नाटक बंद का समर्थन दिया है. वहीं कुछ संगठनों ने नैतिक समर्थन दिया है. बता दें कि जल संरक्षण समिति के नेतृत्व में पहले से ही किसानों, कन्नड़ समर्थक संगठन, दलित संगठन समेत दो सौ से अधिक संगठनों मंगलवार को बेंगलुरु बंद रखा था. बंद के तहत वटल नागराज और अन्य कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर की मुख्य सड़कों पर खुले वाहन में रैली निकाली और होटल, शॉपिंग मॉल और दुकान मालिकों से बंद में सहयोग करने की अपील की. नेताओं ने कहा कि गुरुवार को टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक विरोध रैली निकाली जाएगी और उन्होंने सरकार से इसे नहीं रोकने का अनुरोध किया है.

वहीं कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कन्नड़ फिल्म उद्योग की सभी गतिविधियों को निलंबित करने का वादा किया है. विरोध रैली में कलाकारों से भी शामिल होने का अनुरोध किया गया है. वटल नागराज ने कहा कि ट्रेनें, राजमार्ग और उड़ानें बंद रहेंगी. इसी तरह बेंगलुरु सिटी डिस्ट्रिक्ट कन्नड़ साहित्य परिषद ने कर्नाटक बंद का समर्थन किया है. बेंगलुरु नगर जिला कन्नड़ साहित्य परिषद भी कर्नाटक बंद को पूरा समर्थन देगी क्योंकि कन्नड़-समर्थक किसान-जन संगठनों ने राज्य की संकटपूर्ण स्थिति से अवगत कराने और उचित न्याय की मांग के लिए बुलाया है. निजी स्कूलों ने इस बात पर जोर दिया है कि स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां देने के संबंध में संबंधित जिला आयुक्तों के नेतृत्व में निर्णय लेना उचित है.

इसी तरह बंद को बीएमटीसी कर्मचारी संघ ने अपना नैतिक समर्थन दिया है, लेकिन बीएमटीसी बस यातायात सामान्य रूप से जारी रहेगा. बता दें कि सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में कोई छुट्टी नहीं है. इसी क्रम में ओला उबर एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर पाशा ने कहा कि हम बंद को पूरा समर्थन देंगे. इस वजह से ओला और उबर के सहयोग से 48 हजार टैक्सियां ​​और करीब सवा लाख ऑटो बंद हो जाएंगे. बंद का स्ट्रीट वेंडरों ने भी पूरा समर्थन किया है. फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्ट्रीट वेंडर्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रंगास्वामी ने कहा कि कल सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य भर में रेहड़ी-पटरी वाले और स्थानीय बाजार फेरीवाले पूरी तरह बंद रहेंगे.

बेंगलुरु में धारा 144: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बी दयानंद ने मीडिया से कर्नाटक बंद के मद्देनजर एहतियाती उपायों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि कल कर्नाटक बंद के आह्वान के मद्देनजर बेंगलुरु में कर्फ्यू की योजना बनाई गई है. विरोध मार्च और रैलियों की इजाजत नहीं होगी. वहीं बेंगलुरु में गुरुवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी. सिर्फ फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन की इजाजत होगी.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में संगठनों को नोटिस भी दिया गया है. बंद के आह्वान पर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है. बंद के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को होने वाले किसी भी नुकसान के लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे. हालांकि स्वैच्छिक बंद कोई बाधा नहीं है, लेकिन जबरन बंद नहीं कराया जा सकता है. साथ ही शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में केएसआरपी, सीएआर और होम गार्ड के जवानों को भी तैनात किया जा रहा है. हम एहतियात के तौर पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को हिरासत में लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म स्टार अभिनेता के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें - Bengaluru Bandh today: कावेरी जल विवाद पर बेंगलुरु बंद का आह्वान, स्कूल-कॉलेजों में रही छुट्टी, बंद से कारोबार में करोड़ों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details