शिवमोग्गा (कर्नाटक): शिवमोग्गा जिले के सागर शहर में सोमवार सुबह बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर एक युवक ने कथित तौर पर धारदार हथियार से वार किया. जानकारी के अनुसार सागर कस्बे के मुख्य मार्ग पर बजरंग दल के सह संयोजक सुनील नाम के व्यक्ति पर हमला किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील जान बचाकर मौके से भाग निकले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील बाइक से सागर शहर में नया बस स्टैंड के पास ऑफिस जा रहे थे.
इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने सुनील को अपने पास बुलाया. जैसे ही वह उसके पास पहुंचे, उसने अपनी बाइक से हथियार निकालकर उनके ऊपर हमला करने का प्रयास किया. खुद पर हमला होता देख सुनील फौरन ही वहां से बच निकलने के लिए भाग गए. मीडिया को जानकारी देते हुए सुनील ने कहा कि 'मैं हमेशा की तरह ऑफिस जा रहा था. उस समय, एक अन्य समुदाय के युवक ने मुझे अपशब्द कर बुलाया.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं बाइक पर उसके पास जा रहा था, तो उसने मुझ पर चाकू से हमला करने की कोशिश की.' यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. सुनील पर हमला होने के बाद सागर शहर के बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदुत्ववादी संगठनों ने सागर टाउन में एक प्रदर्शन रैली निकाली और सागर टाउन पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है.