बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसके मद्देनजर चुनाव आयोग के द्वारा सख्त आचार संहिता के तहत सभी राजनीतिक दलों पर नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में राज्य में करोड़ों रुपये जब्त किए जा चुके हैं.राजनीतिक दलों के द्वारा मतदाताओं को लुभाने का काम किया जा रहा है. लेकिन आचार संहिता के जरिये चुनाव आयोग राजनीतिक दलों पर नजर रख रहा है. इसके अंर्तगत विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मिलने वाली सूचना के आधार पर कानून व्यवस्था के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई करना आदि शामिल है. इसके अलावा गड़बड़ी रोकने के लिएपहले से ही इंटेलिजेंस स्क्वॉड, फिक्स्ड सर्विलांस टीम, आईटी ऑफिसर, ईडी, पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारी काम कर रहे हैं.
बता दें कि आचार संहिता का पालन चुनाव अनियमितताओं को रोकने और स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए किया जाता है. हालांकि चुनाव तिथि की घोषणा की तिथि से लेकर मतदान समाप्ति तक आचार संहिता लागू रहेगी. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों, सरकार और उम्मीदवारों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना होता है. विभिन्न सरकारी विभागों, सरकारी स्वामित्व वाले संस्थानों, निगमों, बोर्डों, स्थानीय नागरिक निकायों, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों सहित सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले प्रत्येक संगठन या कार्यालय पर आचार संहिता लागू होती है. आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार किसी नई योजना या कार्यक्रम की घोषणा नहीं कर सकती है. इसके तहत उद्घाटन और शिलान्यास जैसे कार्यक्रमों पर रोक होती है.
इस दौरान कोई नया टेंडर भी नहीं बुलाया जा सकता है और उम्मीदवार मतदाताओं को नकद, शराब, सामान, कोई उपहार या उपहार नहीं दे सकते हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद मंत्री और विधायक सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. वहीं अधिकारी प्रगति समीक्षा बैठक भी नहीं कर सकते हैं. हालांकि मंत्री सरकारी वाहन का प्रयोग कार्यालय आने-जाने के लिए आवंटित सरकारी आवास से ही कर सकते हैं. यदि मंत्री को बेंगलुरु से बाहर आधिकारिक दौरे पर जाना है, तो उसे चुनाव आयोग के ध्यान में लाया जाना चाहिए. इसके साथ ही चुनाव प्रचार सभा, समारोह, रैलियों के लिए चुनाव आयोग और संबंधित थाने की अनुमति लेनी जरुरी होती है. वहीं उम्मीदवारों को अपने चुनाव खर्च के लिए अलग से खाता खोलना होता है. चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है.