बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 करीब आने के साथ ही बीजेपी की ओर से आज विजन डॉक्यूमेंट (संकल्प पत्र) जारी कर दिया गया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा,'कर्नाटक का घोषणापत्र वातानुकूलित कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित कवायद की गई है. इसे तैयार करने में कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है.' इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिनकुमार कटील और अन्य उपस्थित थे.
संकल्प पत्र में कर्नाटक में एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करना शामिल किया गया है. इसमें कहा गया है कि सरकार बनने पर राज्य में अटल आहार केंद्र शुरू की जाएगी. बीपीएल परिवारों को तीन सिलिंडर निशुल्क प्रदान किया जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध, पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज देने का आश्वासन दिया गया है.
जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपए के लोन पर ब्याज में सहूलियत दी गई है. किसानों के लिए भी राहत पैकेज की घोषणा की गई है. किसानों को बीज के लिए 10 हजार रुपये देने की पेशकश की गई है. इसके साथ ही कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार करना शामिल किया गया है. कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी का गठन करके बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों को सहूलियत देने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही उगादी, गणेश चतुर्थी और दिवाली के दौरान बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का आश्वासन दिया है. पार्टी ने शहरी इलाकों में 5 लाख और ग्रामीण इलाकों में 10 लाख घर बनाने की घोषणी की है.