दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

K. Assembly Monsoon Session: अंतिम पंक्ति की सीट पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के लिए आरक्षित - Seat of last row reserved for Former CM BS Yeddyurappa

कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सदन में आखिरी पंक्ति की सीट पर बैठकर बहस सुनते दिखाई दिए.

Karnataka
Karnataka

By

Published : Sep 13, 2021, 2:48 PM IST

बेंगलुरु :पूर्व सीएम बीएसवाई ने जुलाई के अंत में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और बसवराज बोम्मई ने सीएम के रूप में सत्ता संभाली. मुख्यमंत्री और उनके नए मंत्रिमंडल के रूप में बसवराज बोम्मई के लिए यह पहला 10 दिवसीय मानसून सत्र है. विधानसभा का सत्र 13 से 24 सितंबर तक चलेगा.

अंतिम पंक्ति की एक सीट पूर्व सीएम बीएसवाई के लिए और जगदीश शेट्टार और सुरेश कुमार के लिए भी आरक्षित है, जो बोम्मई की सरकार में मंत्री पद नहीं पा सके हैं. पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी सत्र से अनुपस्थित रहे. जबकि विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कांग्रेस के अन्य विधायक धरने के बाद देर से पहुंचे.

बैलगाड़ी से किया विरोध

सत्र शुरू होने से पहले सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस नेताओं ने विधान सौधा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ एथिनागड़ी (बैलगाड़ी) से चलो का नारा दिया. वे बैलगाड़ी से विधान सौध में दाखिल हुए. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में महंगाई का मुद्दा उठा सकती है.

यह भी पढ़ें-गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

प्रतिष्ठित व्यक्तियों के निधन पर शोक

सत्र शुरू होते ही अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने कवि डॉ. सिद्धलिंगैया, स्वतंत्रता सेनानी एचएस दोरेस्वामी, एनएस खेड़, राजशेखर सिंधुर, प्रो जी वेंकट सुब्बैया, पूर्व मंत्री उदासी, पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबागौड़ा पाटिल सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों के निधन पर शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details