बेंगलुरु: जनता दल (सेक्युलर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. राज्य विधानसभा चुनाव अगले साल मई तक होने की संभावना है. इस सूची में कर्नाटक के लगभग सभी जिलों की सीट के लिए उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें उत्तर कर्नाटक के बेलगावी में खानपुर से लेकर राज्य के दक्षिणी हिस्से में चामराजनगर जिले के हनूर तक के उम्मीदवार शामिल हैं.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम ने कहा कि सूची पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) प्रमुख एच डी देवगौड़ा की सहमति लेने के बाद जारी की गई. जद (एस) के सूत्रों ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में शेष 131 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीट है. जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम की मौजूदगी में पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यालय जेपी भानव में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए जेडीएस के 93 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.