बेंगलुरु:कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कांग्रेस ने गुरुवार को 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इसमें हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पांच उम्मीदवारों को भी टिकट मिल गया है. दूसरी सूची में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों में जाति वार गणना को महत्व दिया गया है. इसमें लिंगायत, कुरुबा, ओक्कालिगा, मुस्लिम, ओबीसी, मोगवीरा, रेड्डी, राजपूत, मराठा, नायडू, एडिगा, एससी लेफ्ट आदि शामिल हैं. इसके अलावा सिद्धारमैया अपने ज्यादातर करीबी सहयोगियों को टिकट दिलाने में सफल रहे हैं. हालांकि कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की नई दिल्ली में दो दिनों की बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की गई. इनमें पांच उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा था. इनमें एनवाई गोपालकृष्ण, बाबूराव चिंचनसुर, एसआर श्रीनिवास, वीएस पाटिल और बीएल देवराज शामिल हैं. बता दें कि एनवाई गोपालकृष्ण हाल ही में भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुए थे. दूसरी सूची में उन्हें मोलाकलमुरु आरक्षित (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र, चित्रदुर्ग जिले से टिकट दिया गया है. इसी तरह भाजपा विधान परिषद सदस्य बाबूराव चिंचानसुर को कालाबुरगी जिले के गुरमित्कल से टिकट दिया गया है. जेडीएस विधायक एसआर श्रीनिवास जिन्होंने हाल ही में विधायक पद और कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, उन्हें गुब्बी निर्वाचन क्षेत्र, तुमकुरु जिले की घोषणा की गई थी. वहीं हाल ही में वीएस पाटिल ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी और उन्हें येल्लापुर, उत्तर कन्नड़ जिले से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया.
हालांकि दूसरी सूची में कांग्रेस ने कोलार निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की, जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चुनाव लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस ने मांड्या जिले के मेलुकोटे निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुत्तनैया को समर्थन देने का फैसला किया है. सूची में कई पूर्व मंत्रियों जैसे विनय कुलकर्णी (धारवाड़), संतोष एस. लाड (कलघाटगी), एच. अंजनेय (होलालकेरे एससी), किममाने रत्नाकर (तीर्थहल्ली), बी. शिवराम (बेलूर) और आरबी थिम्मापुर (मुधोल एससी) को दूसरे स्थान पर टिकट मिला है.