बेंगलुरु: आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बृजेश कलप्पा, टेनिस कृष्णा, के दिवाकर, मोहन दसारी, शांतला दामले, के मथाई और बीटी नागन्ना सहित 80 उम्मीदवारों की सूची आप के राज्य कार्यालय में जारी कर दी गई है.
आम आदमी पार्टी कर्नाटक के अध्यक्ष पृथ्वी रेड्डी ने कहा, "हमारी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पैदा हुई पार्टी है." भ्रष्टाचार के कारण इस देश के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित हैं और भ्रष्टाचार भारत को दुनिया में नंबर एक बनने में बाधक है. भारत को 100% भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए 100% ईमानदार लोगों को हमारा प्रतिनिधित्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी विजन को ध्यान में रखकर पहली सूची जारी की गई है.
अब 'आप' ने सब बदल दिया है. हम साधारण पृष्ठभूमि से ईमानदार लोगों को राजनीति में लाए हैं. हमने उन्हें चुनाव लड़ाया. जीतने पर उन्होंने न केवल शत-प्रतिशत भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का आश्वासन दिया बल्कि हर नागरिक के सपने देखने और आगे बढ़ने के अधिकार की रक्षा करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आज देश के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है और कई राज्यों में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और जीतने में सक्षम है.
हमारा मानना है कि आम आदमी के दर्द को समझने और उनके जीवन के अनुभवों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवारों के लिए जीवन के विभिन्न चरणों का अनुभव होना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इन सभी ने जीवन के विभिन्न चरणों का अनुभव किया है और सामान्य समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं.
हम एक युवा देश हैं और युवाओं को अपना भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए. हमारे अधिकांश उम्मीदवार युवा प्रतियोगी हैं. इनमें आधे से ज्यादा 45 साल से कम उम्र के हैं. हमारे राज्य का आधे से ज्यादा हिस्सा कृषि पर निर्भर है. हालांकि, हमारी विधानसभा में किसानों का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पहली सूची में 7 किसान होने से हमें खुशी है.
हमारी आबादी में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, और महिलाओं के लिए स्थान बना पाना आसान नहीं है क्योंकि अन्य पार्टियां उन्हें नामांकित नहीं करती हैं. हम अपनी पहली सूची में 7 महिलाओं को रख कर खुश हैं और हमें विश्वास है कि हमारी अगली सूची में और महिलाएं होंगी. पृथ्वी रेड्डी ने बताया कि आप की पहली सूची में 5 सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री चंद्रू समेत कई नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget Postpond: दिल्ली सरकार के बजट पर केंद्र ने लगाई रोक, केजरीवाल बोले- खुलेआम गुंडागर्दी...