बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अवैध धन का प्रवाह जोरों पर है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अब तक 265.20 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, शराब और सामान जब्त कर चुका है. आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 88.03 करोड़ रुपये नकद, 20.62 करोड़ रुपये के उपहार, 59.92 करोड़ रुपये की 15.73 लाख लीटर शराब, 75.15 करोड़ रुपये का सोना, 4.32 करोड़ रुपये की चांदी और 17.14 करोड़ रुपये की 1,285 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है.
2,036 प्राथमिकी दर्ज: इन सभी जब्ती मामलों में 2,036 प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) खुफिया दस्ते, निश्चित निगरानी टीमों और पुलिस अधिकारियों द्वारा दर्ज की गई हैं, जिन्होंने नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और उपहार जब्त किए हैं. चुनाव की घोषणा की तिथि से अब तक कुल 69,778 शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं, जिनमें 18 हथियार जब्त किए गए. 20 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं. सीआरपीसी अधिनियम के तहत 5,080 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 8,572 व्यक्तियों से कवर लेटर प्राप्त किए गए.