दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: राज्य निर्वाचन आयोग ने अब तक जब्त की 265.20 करोड़ की नकदी और सामान - Karnataka Assembly Election 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव से पहले अब तक 265.20 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त करने की जानकारी दी है. माना जा रहा है कि इन सब को चुनाव में मतदाता को लुभाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला था.

State Election Commission seized cash
राज्य निर्वाचन आयोग ने जब्त की नकदी

By

Published : Apr 26, 2023, 3:16 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अवैध धन का प्रवाह जोरों पर है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग अब तक 265.20 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, शराब और सामान जब्त कर चुका है. आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 88.03 करोड़ रुपये नकद, 20.62 करोड़ रुपये के उपहार, 59.92 करोड़ रुपये की 15.73 लाख लीटर शराब, 75.15 करोड़ रुपये का सोना, 4.32 करोड़ रुपये की चांदी और 17.14 करोड़ रुपये की 1,285 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है.

2,036 प्राथमिकी दर्ज: इन सभी जब्ती मामलों में 2,036 प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) खुफिया दस्ते, निश्चित निगरानी टीमों और पुलिस अधिकारियों द्वारा दर्ज की गई हैं, जिन्होंने नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और उपहार जब्त किए हैं. चुनाव की घोषणा की तिथि से अब तक कुल 69,778 शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं, जिनमें 18 हथियार जब्त किए गए. 20 हथियारों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं. सीआरपीसी अधिनियम के तहत 5,080 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 8,572 व्यक्तियों से कवर लेटर प्राप्त किए गए.

13,640 गैर जमानती वारंट: इसके अलावा चुनाव की घोषणा के दिन से अब तक 13,640 गैर-जमानती वारंट निष्पादित किए जा चुके हैं. आबकारी विभाग ने 2,600 गंभीर मामले और शराब लाइसेंस के उल्लंघन के 2,244 मामले दर्ज किए, एनडीपीएस के तहत 79 मामले और कर्नाटक आबकारी अधिनियम, 1965 की धारा 15 (ए) में कुल 19,122 मामले दर्ज किए और विभिन्न प्रकार के 1,776 वाहन जब्त किए.

पढ़ें:Karnataka election 2023 : कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दे रहे हैं शाह, भाजपा की पराजय तय : कांग्रेस

जानकारी के अनुसार इंटेलिजेंस स्क्वॉड ने बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र में 53,85,000 रुपये का ड्रग्स जब्त किया है. शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 98,00,000 नकद जब्त किया गया. एक निश्चित निगरानी दल ने बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे विधानसभा क्षेत्र से 32,65,577 रुपये नकद और बेलगावी जिले के कागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 70,00,000 रुपये जब्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details