दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयानगर से भाजपा उम्मीदवार राममूर्ति 16 वोटों के अंतर से विजेता घोषित - jayanagar seat result

कर्नाटक के जयानगर विधानसभा क्षेत्र के नतीजों की घोषणा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी. पहले कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया था, लेकिन जब डाक मतों की गिनती हुई तो भाजपा आगे चल रहे थे. इसे लेकर काउंटिंग सेंटर पर खबर लिखे जाने तक तनाव की स्थिति बन गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 10:59 PM IST

Updated : May 14, 2023, 10:18 AM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक की जयानगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सीके राममूर्ति ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि जयानगर में एसएसएमआरवी कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों की घोषणा की. चूंकि जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने मतों की पुनर्गणना की मांग की थी.

जयानगर में आरवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट परिसर में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के साथ-साथ राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष और सौम्या रेड्डी के पिता रामलिंगा रेड्डी समेत कई अन्य नेता मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन के लिए पहुंच गए. उन्होंने राममूर्ति को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया. चुनाव अधिकारियों ने 16 मतों के मामूली अंतर से राममूर्ति को विजेता घोषित किया.

जयानगर सीट पर प्रत्याशियों को मिले वोट के आधिकारिक आंकड़े.

इससे पहले, कर्नाटक के जयानगर विधानसभा क्षेत्र के नतीजों की घोषणा को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है. पहले कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी को 160 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया था. लेकिन अब भाजपा ने इस जीत को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है. भाजपा ने डाक मतों की दोबारा गिनती कराने की मांग की. लेकिन जब डाक मतों की गिनती हुई तो पता चला कि भाजपा आगे चल रही है. इससे कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच खींचतान शुरू हो गई. इस समय इस असमंजस के कारण और मतगणना केंद्र में तनावपूर्ण माहौल है. खबर लिखे जाने तक इस सीट पर स्पष्ट नतीजा सामने नहीं आ पाया था.

जानकारी के मुताबिक, जयानगर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी द्वारा 160 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए जाने के बाद, भाजपा उम्मीदवार सीके राममूर्ति ने डाक मतों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया. भाजपा प्रत्याशी के अनुरोध पर डाक मतों की दो बार दोबारा जांच की गई. सूचना दी गई कि भाजपा प्रत्याशी 17 मतों से आगे है. आयोग के अधिकारियों द्वारा दी जा रही जानकारी में राममूर्ति आगे चल रहे हैं. इस वजह से एसएसएमआरवी कॉलेज जयनगर में और उसके आसपास तनाव का माहौल बन गया है.

जयानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी की जीत के बावजूद केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी, एमपी डीके सुरेश और अन्य नेताओं ने वोट काउंटिंग सेंटर आरवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जयानगर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी की स्पष्ट जीत के बावजूद चुनाव अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई. और फिर से मतगणना कराने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने मतगणना केंद्र के अंदर आर अशोक, तेजस्वी सूर्या और अन्य भाजपा नेताओं के अवैध प्रवेश की निंदा की.

पढ़ें : Karnataka Result : खड़गे बोले- जो लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' चाहते थे, उन्हें 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' मिला

पढ़ें : Karnataka Election 2023: भाजपा की सरकार बनाने में मदद करने वाले दलबदलू नेताओं को मिली हार, 2019 में पार्टी में हुए थे शामिल

Last Updated : May 14, 2023, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details