बीदर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सत्तारूढ़ दल और आरएसएस पर भारत में लोकतंत्र पर हमला करने का आरोप लगाया. चुनावी राज्य कर्नाटक के भालकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम देश में ओबीसी को आगे ले जाना चाहते हैं और उन्हें उनका अधिकार दिलाना चाहते हैं तो सबसे पहला कदम प्रधानमंत्री का ओबीसी जनगणना के आंकड़े जारी करना होगा.
उन्होंने कहा कि पीएम ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि वह ओबीसी का कल्याण नहीं चाहते हैं. कांग्रेस मौका मिलते ही ऐसा कर लेगी. राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की बात अगर किसी ने पहली बार की और उसे रास्ता दिखाया तो वो बसवन्ना जी थे. दुख की बात है कि आज आरएसएस और बीजेपी के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं. बसवन्ना जी की सभी की भागीदारी, सभी के लिए एक जगह और सभी को एक साथ आगे बढ़ने की सोच पर भाजपा और आरएसएस द्वारा हमला किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वे भारत में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार चलाती है. इस बीच, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. शेट्टार सोमवार सुबह बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. पार्टी में उनका प्रवेश कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया की उपस्थिति में हुआ.