बेल्लारी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी अभियान में उतरे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने राज्य के बेल्लारी जिले में चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया, लेकिन भारत सरकार अपने प्रयासों में लगी रही.
उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और अपने लोगों को ऐसी जगहों से वापस लाया, जहां हवाई जहाज से पहुंचना मुश्किल था और कांग्रेस ने ऐसे कठिन समय में देश का साथ नहीं दिया. येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को केवल साढ़े तीन साल सेवा करने का मौका मिला. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी. इसका कारण क्या था?
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम राजीव गांधी ने खुद बताया था कि उनकी सरकार ने दिल्ली से 100 पैसे भेजे, लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचे. एक तरह से उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी है. विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है. मैं यह देखकर हैरान हूं कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए आतंकवाद के सामने घुटने टेक चुकी है. क्या ऐसी पार्टी कभी कर्नाटक को बचा पाएगी? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी उद्योग, कृषि, खेती और गौरवशाली संस्कृति नष्ट हो जाएगी.