दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: बेल्लारी में 'द केरला स्टोरी' पर बोले पीएम मोदी, कहा- फिल्म दिखाती है आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. पार्टी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतरे हैं. राज्य के बेल्लारी जिले में पीएम मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 5, 2023, 4:31 PM IST

Updated : May 5, 2023, 4:54 PM IST

बेल्लारी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनावी अभियान में उतरे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने राज्य के बेल्लारी जिले में चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूडान में गृहयुद्ध की स्थिति ऐसी है कि बड़े-बड़े देशों ने भी अपने नागरिकों को वहां से निकालने से मना कर दिया, लेकिन भारत सरकार अपने प्रयासों में लगी रही.

उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन कावेरी चलाया और अपने लोगों को ऐसी जगहों से वापस लाया, जहां हवाई जहाज से पहुंचना मुश्किल था और कांग्रेस ने ऐसे कठिन समय में देश का साथ नहीं दिया. येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को केवल साढ़े तीन साल सेवा करने का मौका मिला. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी. इसका कारण क्या था?

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व पीएम राजीव गांधी ने खुद बताया था कि उनकी सरकार ने दिल्ली से 100 पैसे भेजे, लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचे. एक तरह से उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कांग्रेस 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी है. विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है. मैं यह देखकर हैरान हूं कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए आतंकवाद के सामने घुटने टेक चुकी है. क्या ऐसी पार्टी कभी कर्नाटक को बचा पाएगी? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी उद्योग, कृषि, खेती और गौरवशाली संस्कृति नष्ट हो जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटdक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था सबसे अहम जरूरत है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. भाजपा आतंकवाद के खिलाफ हमेशा सख्त रही है. लेकिन जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है. कांग्रेस जीतने की राजनीति के लिए फर्जी नैरेटिव और सर्वे बनाती है.

पीएम मोदी ने कहा कि वे राज्य में मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टिकरण के लिए है, यह सभी प्रतिबंधों के बारे में है. कर्नाटक के लोग उनकी (कांग्रेस) तुष्टीकरण की राजनीति देख रहे हैं. वे मुझे बजरंग बली का आह्वान करना नापसंद करते हैं. आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने देश की व्यवस्थाओं के साथ-साथ देश की राजनीति को भी भ्रष्ट करने का काम किया है.

पढ़ें:Karnataka Election 2023 : चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को बोम्मई ने किया खारिज, कहा- कांग्रेस को नहीं होगा फायदा

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस ने भारत की राजनीति में एक और बीमारी पैदा कर दी है. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस अपने इकोसिस्टम के दम पर, पैसे के दम पर झूठे नैरेटिव गढ़ती है. कांग्रेस ऐसा कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है. हमारे पास कर्नाटक को नंबर 1 बनाने का रोडमैप है. लेकिन कांग्रेस के घोषणापत्र में केवल फर्जी नैरेटिव और प्रतिबंध हैं. उनकी ऐसी हालत हो गई है कि वे कांप रहे हैं. वे मेरे द्वारा बजरंगबली का आह्वान करना नापसंद करते हैं.

Last Updated : May 5, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details