हुबली (कर्नाटक) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इस दौरान हुबली-धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को बड़ा झटका लगा जब एक ही मतदान केंद्र से 400 से अधिक मतदाताओं के नाम काट दिए जाने का मामला सामने आया. बताया जाता है कि हुबली-धारवाड़ पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के गुरुनाथ नगर में प्रियदर्शिनी कॉलेज के पोलिंग बूथ से मतदाताओं के नाम हटा दिए गए थे. मतदाता सूची से मतदाता का नाम हटाए जाने पर मतदान करने आए लोगों ने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनका नाम विलोपित किया गया.
इतना ही पोलिंग बूथ नंबर 139 पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में खराबी आ जाने की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रुका रहा. इस दौरान मतदाता वोट डालने के लिए कतार में लगे रहे. इसके अलावा लगभग सभी मतदान केंद्रों पर अच्छा मतदान देखने को मिला. हालांकि जयनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 204 में तकनीकी कारणों की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ. यहां पर ईवीएम की गड़बड़ी की समस्या भी सामने आई. वहीं महादेवपुर विधानसभा क्षेत्र के अयप्पानगर के नारायण स्कूल पोलिंग बूथ पर भी ईवीएम की समस्या सामने आई, इस पर सैकड़ों मतदाताओं ने आक्रोश जताया. इसी तरह मतदान केंद्र संख्या 69, उप्परा स्ट्रीट, संथेमारहल्ली सर्किल, चामराजनगर के पास ईवीएम में तकनीकी खराबी पाई गई. यहां मतदान आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसे बाद में सुधारा गया.
हासन जिले के सकलेशपुर तालुक के अचांगी गांव के मतदान केंद्र संख्या 76 में ईवीएम में खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ. ईवीएम की गड़बड़ी को ठीक करने में अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद वोटिंग मशाीन को बदल दिए जाने के बाद मतदान की अनुमति दी गई. फलस्वरूप देरी की वजह से 300 से अधिक लोग बिना वोट डाले ही वापस चले गए.