बेलगाम: बागी महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया. उन्होंने कर्नाटक में बेलगाम के तिलक चौक पर काले झंडे दिखाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इस विरोध प्रदर्शन के चलते यहां एक तनावपूर्ण माहौल बन गया, जहां बागी कार्यकर्ताओं ने एमईएस के खिलाफ अभियान पर आपत्ति जताई थी.
इस विरोध के चलते डिप्टी-सीएम फडणवीस को कड़ी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. देवेंद्र फडणवीस बेलगावी उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रवि पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करने आए. बुधवार ही महाराष्ट्र एकीकरण समिति अभियान के दौरान संजय रावत ने कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे नेताओं से आह्वान किया था कि भाजपा को उचित सबक सिखाया जाए.
बजरंग दल की शक्ति दिखनी चाहिए: देवेंद्र फडणवीस ने डॉ रवि पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पर जोर देते हुए कहा कि उनका कहना है कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत नहीं है.