दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: एमईएस के बागी कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का किया विरोध, दिखाए काले झंडे

कर्नाटक में चुनाव प्रचार जोरों पर है और पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने की जिम्मेदारी अपने-अपने स्टार प्रचारकों को दे रखी है. इसी के चलते बीजेपी की ओर से प्रचार करने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आए, लेकिन महाराष्ट्र एकीकरण समिति के बागी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया.

Showed black flags to Devendra Fadnavis
देवेंद्र फडणवीस को दिखाए काले झंडे

By

Published : May 4, 2023, 6:33 PM IST

देवेंद्र फडणवीस को दिखाए काले झंडे

बेलगाम: बागी महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को काले झंडे दिखाकर अपना विरोध दर्ज किया. उन्होंने कर्नाटक में बेलगाम के तिलक चौक पर काले झंडे दिखाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. इस विरोध प्रदर्शन के चलते यहां एक तनावपूर्ण माहौल बन गया, जहां बागी कार्यकर्ताओं ने एमईएस के खिलाफ अभियान पर आपत्ति जताई थी.

इस विरोध के चलते डिप्टी-सीएम फडणवीस को कड़ी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. देवेंद्र फडणवीस बेलगावी उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रवि पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करने आए. बुधवार ही महाराष्ट्र एकीकरण समिति अभियान के दौरान संजय रावत ने कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे नेताओं से आह्वान किया था कि भाजपा को उचित सबक सिखाया जाए.

बजरंग दल की शक्ति दिखनी चाहिए: देवेंद्र फडणवीस ने डॉ रवि पाटिल के लिए चुनाव प्रचार करते हुए जनता को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पर जोर देते हुए कहा कि उनका कहना है कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएगी. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि बजरंग दल प्रतिबंध का क्या मतलब है? मुझे नहीं पता कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खड़गे ने भगवा तिलक कैसे मिटा दिया. क्या लोगों को चुनना चाहिए कि इस देश में कौन कुंकुम पहनने से शर्माएगा? उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की जुर्रत करने वालों को बजरंग दल की ताकत दिखानी चाहिए.

पढ़ें:Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाया, खड़गे बोले- यह जनता का अपमान

बजरंगी हमारी हिन्दू संस्कृति की पहचान: फडणवीस से आगे कहा कि कांग्रेस के नेता बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते. जो तब राम का विरोध करते थे, वे आज हनुमान का विरोध कर रहे हैं. श्री राम, श्रीकृष्ण, बजरंगी हमारी हिन्दू संस्कृति की पहचान हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी-सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जनता से राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों को मतदान के दौरान सबक सिखाने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details