दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: प्रचार अभियान में लगा फिल्मी तड़का, पसंदीदा प्रत्याशियों के समर्थन में उतरे सितारे - चुनावी राज्य कर्नाटक

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी लगातार प्रचार अभियान कर रहे हैं. अब इस प्रचार अभियान में फिल्मी सितारों ने भी एंट्री की है. कई फिल्म अभिनेता और अभिनेत्री अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.

Film stars campaigning in Karnataka assembly elections
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे फिल्मी सितारे

By

Published : Apr 28, 2023, 9:11 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे फिल्मी सितारे

बेंगलुरु: चुनावी राज्य कर्नाटक में मौसम की गर्मी से ज्यादा राजनीतिक गर्मी बनी हुई है. सत्ता की बागडोर हासिल करने के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रयास कर रही हैं. अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी लगातार प्रचार कर रहे हैं. अब नेताओं के इस प्रचार अभियान में फिल्मी सितारों की भी एंट्री हो गई है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार गर्मी ने अपना रंग अप्रैल के महीने से ही दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन इस चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी सड़कों पर जनता के वोट मांगते दिख रहे हैं. अब कुछ प्रत्याशियों ने जनता को लुभाने के लिए फिल्मी सितारों का सहारा लेना शुरू कर दिया है और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इन कलाकारों को लेकर जा रहे हैं. अभिनेता सुदीप ने पहले ही घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए पूरे राज्य में प्रचार करेंगे.

बीजेपी में पहचान बनाने वाली मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस श्रुति, पूरे राज्य में भगवा पार्टी का परचम लहराकर वोटों की अपील करती दिख रही हैं. जहां एक ओर अपने चहीतों के लिए मास अभिनेता दर्शन प्रचार अभियान में उतरे हैं, तो वहीं अभिनेता भुवन पोन्ना और अभिनेत्री हर्षिका पूनाचा ने भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार की बागडोर संभाली है. इसके अलावा साधु कोकिला सहित अन्य अभिनेता और अभिनेत्री कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं.

सुदीप ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. हावेरी के शिगावी से शुरू हुआ सुदीप का अभियान चित्रदुर्ग, दावणगेरे समेत कई विधानसभा सीटों को कवर कर रहा है. उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक सड़क किनारे जमा हो गए. सुदीप ने प्रशंसकों से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. अभिनेता सुदीप, जिन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नामांकन पत्र जमा करने पर एक भव्य रोड शो किया था, उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान कहा कि शिगावी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही बोम्मई जीतेंगे.

अभिनेता दर्शन, श्रीरंगपटना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं और उनके दोस्त सच्चिदानंद, ग्रामीण इलाकों के निर्वाचन क्षेत्रों में जोरदार प्रचार कर रहे हैं. अभिनेता दर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा हुए. अभिनेत्री श्रुति ने भी हावेरी जिले के हिरेकेरूर तालुक में आयोजित भाजपा महिला सम्मेलन में कृषि मंत्री बीसी पाटिल के लिए प्रचार किया. प्रचार के दौरान एक्ट्रेस श्रुति ने कांग्रेस और जेडीएस की पार्टी पॉलिटिक्स का मजाक उड़ाया.

हास्य कलाकार साधुकोकिला कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार के अखाड़े में उतरे हैं. दो महीने पहले गुंडलूपेट में कांग्रेस प्रजाध्वनी सम्मेलन हुआ था. केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में हुए इस अधिवेशन में साधुकोकिला ने भी शिरकत की थी और कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने हमें आजादी दिलाई. गडग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल मेनासिनाकाई के चुनाव प्रचार अभियान को भी फिल्मी सितारों ने संभाला. अभिनेता भुवन पोन्नाना और अभिनेत्री हर्षिका पूनाच्चा ने गडग-बेतागेरी के शहरों में अनिल के लिए जनता से वोट की अपील की.

पढ़ें:Karnataka Assembly Election: मछुआरिनों ने राहुल गांधी को भेंट की अंजल मछली, महालक्ष्मी मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसके अलावा अभिनेता राजकुमार ध्रुव सरजा अपने चाहने वालों के लिए प्रचार शुरू करेंगे. बीते विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार के चुनाव प्रचार में ज्यादा सितारे नजर नहीं आए. इस बार गिनती के अभिनेता और अभिनेत्री अपनी पसंदीदा पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. कुछ लोग अपने दोस्तों के लिए यह कहकर प्रचार कर रहे हैं कि उनके लिए पार्टी अहम नहीं है, बल्कि उनके लिए व्यक्ति ज्यादा अहम है. हर बार की तरह इस बार भी चुनावी प्रचार अभियान में फिल्मी दुनिया का तड़का लगा है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि यह तड़का किसके लिए जीत का स्वाद बनेगा और किसे हार का स्वाद चखाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details