हुबली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को शहर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने हमारी पार्टी को धोखा दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हम जगदीश शेट्टार को हराने में सफल होंगे. मुझे विश्वास है कि जनता किसी भी कारण से उनके भरोसे को तोडऩे वालों को माफ नहीं करेगी. हुबली के लोगों को शेट्टार को हराना चाहिए. हमने शेट्टार के साथ कोई अन्याय नहीं किया.
उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी को धोखा दिया है. हम उसी हिसाब से सबक सिखाएंगे. इसके अलावा येदियुरप्पा ने 2012 में केजेपी पार्टी बनाने के शेट्टार के आरोप का जवाब दिया और कहा कि पहले मैंने बीजेपी छोड़कर केजीपी पार्टी बनाकर बहुत बड़ा गुनाह किया था. मैंने इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी भी मांगी है. मैंने बीजेपी छोड़ दी और केजीपी बनाई. लेकिन मैं शेट्टार की तरह कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ हूं.
हुबली के बाद बेलगाम के अथानी में भाजपा उम्मीदवार महेश कुमथल्ली के लिए प्रचार करने वाले येदियुरप्पा जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी पर जमकर बरसे. येदियुरप्पा ने गरजते हुए कहा कि मैं जगदीश शेट्टार को हराने की जिम्मेदारी लेता हूं, आप अठानी के लोगों को लक्ष्मण सावदी को हराने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. लक्ष्मण सावदी ने हमें धोखा दिया है. कांग्रेस पूरे देश में डूबता जहाज है. देश में कांग्रेस के प्रति तिरस्कार का भाव है.