दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: एग्जिट पोल को फाइनल नहीं माना जा सकता, हमारी पार्टी बनाएगी सरकार- बीजेपी सांसद जफर इस्लाम - बीजेपी सांसद जफर इस्लाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. जहां ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी को बहुमत प्रदान कर रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी को विश्वास है कि पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से बातचीत की.

BJP National Spokesperson Zafar Islam
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम

By

Published : May 10, 2023, 10:54 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से खास बातचीत

नई दिल्ली: कर्नाटक का भविष्य ईवीएम में बंद हो चुका है. इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ है एग्जिट पोल्स के सामने आने का, जिसमें अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है. कहीं बीजेपी को सिंगल लार्जेस्ट पार्टी तो कहीं कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी फिलहाल इसे एग्जिट पोल बताकर फाइनल परिणाम आने की बात कह रही है.

भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि बस दो-तीन दिन इंतजार कीजिए. 13 तारीख को फाइनल परिणाम आ जाएगा, जिसमें दोबारा भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल है और इससे फाइनल नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने डबल इंजन की सरकार को वोट किया है और वहां दोबारा भारतीय जनता पार्टी की सत्ता आएगी और जेडीएस जैसी पार्टी इस बार के चुनाव में साफ हो जाएगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि हमारा मानना है कि वहां का लिंगायत समुदाय, जो यंग वोटर हैं, उन्होंने बड़ी तादाद में भाजपा को वोट किया है और वह वोट बैंक भाजपा की तरफ शिफ्ट किया है. साथी बेनिफिसियरीज की एक बड़ी संख्या है, जो डबल इंजन की सरकार दोबारा वहां बनाना चाहती है. इसके अलावा सब ने देखा कि प्रधानमंत्री के भाषणों का वहां लोगों पर क्या असर पड़ रहा था. लोग लाखों की संख्या में प्रधानमंत्री को सुनने रोड-शो और उनकी रैलियों में आ रहे थे.

उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें चुनाव पर प्रभाव डालती है और वहां पर एक बार फिर से लोग डबल इंजन की सरकार बनाना चाहते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने यह दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में 125 से 130 के बीच सीटें लेकर आएगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 113 के बाद और एडिशनल सीटें हमारे पास आएंगी और बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरेगी.

जफर ने कहा कि वहां एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी. बीजेपी के प्रवक्ता जफर इस्लाम का इस सवाल पर कि क्या बड़ी बात रही, जिसके भरोसे वह इतना आत्मविश्वास से लवरेज हैं कि सरकार उनकी बनेगी, उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार उनकी बनेगी क्योंकि लोगों ने देखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में उनके समय में कुल 17 आवेदन आए थे.

पढ़ें:Karnataka Assembly polls : कर्नाटक में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 71.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला

जफर ने कहा कि आयुष्मान योजना में कुल 54 लोगों ने आवेदन किया था. इसी तरह प्रधानमंत्री सम्मान निधि में एक भी आवेदन नहीं आए थे. इसीलिए लोगों ने देखा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनके लिए कितना काम किया है इस सवाल पर कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम क्या आने वाले दिनों में राजस्थान तेलंगाना और बाकी राज्यों के चुनाव परिणाम पर असर डालेंगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में रहती है और हर चुनाव का अलग महत्व है और हर चुनाव को अपने ढंग से लड़ा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details