बेंगलुरु: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी नेताओं के समर्थक अपने नेताओं के लिए टिकट की मांग को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता सिद्धारमैया के आवास के सामने जमा हो गए. इस दौरान सिद्धारमैया अपने आवास पर पहुंचे और लोगों से मिल रहे थे. अचानक ही उन्हें एक कार्यकर्ता द्वारा धक्का लगा, जिससे वह नाराज हो गए और इसी नाराजगी में उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया.
बताया जा रहा है कि टिकट की पैरवी को लेकर विधायक हरिहर रामप्पा और भाजपा विधान परिषद सदस्य आर शंकर की ओर से कार्यकर्ता वहां एकत्रित हुए थे. यह घटना शुक्रवार सुबह शिवानंद सर्किल के पास सिद्धारमैया के आवास पर हुई. यहां समर्थक जुट गए और टिकट गंवाने की आशंका को देखते हुए, उन्होंने विधायक रामप्पा को टिकट देने की मांग की. दूसरी ओर, आर शंकर के समर्थक भी सिद्धारमैया के आवास पर पहुंचे.
कार्यकर्ता ने सिद्धारमैया से रानीबेन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान धक्का मुक्की के चलते एक कार्यकर्ता को सिद्धारमैया ने थप्पड़ मार दिया. कांग्रेस के टिकट के लिए लामबंदी का अंतिम चरण चल रहा है. खासकर आर शंकर के समर्थक रानीबेन्नूर टिकट के लिए सिद्धारमैया के घर पहुंचे थे, जिसे लेकर उनमें उत्सुकता जगी हुई थी. बता दें कि आर शंकर कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खुद सिद्धारमैया ने इसका विरोध जताया है.