दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: कांग्रेस ने की पांचवी चुनावी गारंटी की घोषणा, सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा करते हुए कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राज्य में सत्ता में आने पर सार्वजनिक परिवहन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहने के लिए निशाना साधा कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा नहीं करेगी.

Senior Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी

By

Published : Apr 27, 2023, 9:42 PM IST

राहुल गांधी ने कांग्रेस की पांचवीं गारंटी की घोषणा की

मेंगलुरु: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक में पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा करते हुए राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया. राहुल गांधी ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने कांग्रेस द्वारा चुनावी गारंटी पूरी नहीं किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर भी निशाना साधा.

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चार मौजूदा (चुनावी) गारंटी में हम एक और गारंटी जोड़ेंगे. यह महिलाओं के लिए होगी. मोदी जी, ध्यान से सुनिए. कांग्रेस के सत्ता में आते ही पहले दिन पांचवीं गारंटी भी लागू की जाएगी, जिसके तहत पूरे कर्नाटक में महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि आपके (भाजपा) लोगों ने 40 फीसदी कमीशन के जरिये कर्नाटक की महिलाओं के पैसे लूटे, ये आपका काम रहा, जबकि हमारा काम कर्नाटक की महिलाओं को राज्य के पैसे का लाभ देना है. इसलिए, कांग्रेस के चुनाव जीतने के तुरंत बाद जब भी आप बसों में किसी महिला से मिलेंगे, तो वे बसों में यात्रा करने के लिए एक रुपया नहीं दे रही होंगी.

पढ़ें:Karnataka Election : राहुल गांधी ने मछुआरों को 10 लाख का बीमा कवर, डीजल पर 25 रुपये सब्सिडी का किया वादा

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा घोषित चुनावी गारंटी में कहा गया है कि गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, अन्न भाग्य के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा युवा निधि के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details