दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: भाजपा ने अमित शाह समेत मैदान में उतारे 98 स्टार प्रचारक, सोनिया गांधी भी उतरीं प्रचार अभियान में

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में व्यस्त हो गईं थीं. लेकिन जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे यह अभियान और तेज होता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रचार अभियान में पार्टी के 98 प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं.

BJP campaigners in Karnataka
कर्नाटक में बीजेपी के प्रचारक

By

Published : Apr 25, 2023, 9:32 PM IST

कर्नाटक में बीजेपी का प्रचार अभियान

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रही हैं. राज्य की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी भी पूरे दम से प्रचार अभियान में उतरी है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सत्ता में जोरदार वापसी के लिए तैयारी कर रही है. बीजेपी ने राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सत्ता में वापसी के मकसद से कांग्रेस के हंगामे के बीच बीजेपी ने 25 और 26 अप्रैल को एक विशेष महाअभियान शुरू किया है.

राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता सभी क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. पार्टी के स्टार प्रचारक जैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सहित पार्टी 98 राष्ट्रीय नेता दो दिनों के लिए राज्य का दौरा करने वाले हैं और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एमबी जिराली ने पार्टी के प्रचार अभियान के बारे में जानकारी दी. जिराली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेलगाम जिले में आगमन तय है. पीएम मोदी का कार्यक्रम 29 अप्रैल को हारुगेरी में आयोजित किया जाएगा. इस बारे में सीटी रवि ने भी जानकारी दी और बताया कि मंगलवार से भाजपा के दो दिवसीय प्रचार अभियान की योजना बनाई गई है.

रवि ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर ऊपर सभी स्तरों पर अभियान चलाया जाएगा. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चामराजनगर, हासन और हुबली में चुनाव प्रचार किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी प्रदेश में प्रचार अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. राहुल गांधी लगातार तीन दिनों से कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं.

पढ़ें:Karnataka Assembly Election: राज्य के सबसे बड़े जिले बेलगावी में 6 महिला उम्मीदवार आजमा रही हैं अपनी किस्मत

उन्होंने रविवार को कुदालसंगम से अपने अभियान की शुरुआत की. लिंगायत समुदाय और अडाणी के मुद्दे को हथियार बनाकर वह पीएम मोदी को चुनौती दे रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को राज्य में एंट्री मारी और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में और रंग भर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details