दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: 224 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, नतीजे 13 मई को - karnataka assembly election 2023

karnataka election 2023
कर्नाटक चुनाव 2023

By

Published : May 10, 2023, 6:45 AM IST

Updated : May 10, 2023, 10:55 PM IST

18:08 May 10

कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान खत्म, राज्य में डाले गए 72.61 प्रतिशत वोट, मैसूर क्षेत्र में सबसे ज्यादा, तो बेंगलुरु में सबसे कम वोटिंग

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम को सील किया जा चुका है और अब सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, जिसके परिणाम आगामी 13 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की झड़प के अलावा यह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान खत्म होने तक राज्य में 72.61 प्रतिशत मतदान हुआ.

मैसूर क्षेत्र में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक मतदान प्रतिशत देखा गया है. मैसूर में औसतन 75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु में फिर से औसत 50 प्रतिशत के साथ सबसे कम रहा है. तटीय क्षेत्र 72% के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जिसमें उडुपी में 74%, दक्षिण कन्नड़ में 70% और उत्तर कन्नड़ में 68% मतदान हुआ. कित्तूर कर्नाटक का औसत 68% रहा, जिसमें बागलकोट में 70%, बेलगाम में 68%, विजयपुर में 62%, धारवाड़ में 63%, गडग में 69% और हावेरी में 73% मतदान हुआ है.

कल्याण कर्नाटक बीदर में औसतन 62% मतदान हुआ, जिसमें कलबुर्गी में 58%, बेल्लारी में 68%, कोप्पल में 71%, यादगीर में 59% और विजयनगर में 72% वोट डाले गए. मध्य कर्नाटक की बात करें तो यहां शाम 5 बजे तक औसतन 70% मतदान हुआ, जिसमें शिमोगा में 70%, चिकमंगलूर में 72%, दावणगेरे में 71% और चित्रदुर्ग में 70% वोट पड़े. इसके अलावा मैसूर में औसतन 75% वोट डाले गए, जिसमें चामराजनगर में 69%, बैंगलोर ग्रामीण में 76%, चिकबल्लापुर में 77%, हासन में 74%, कोडागु में 71%, कोलार में 72%, मंड्या में 76%, मैसूर में 68%, रामनगर में 79% और तुमकुर में 76% वोट डाले गए. वहीं बेंगलुरु में 5 बजे तक औसतन 50% वोट डाले गए, जिसमें बैंगलोर सेंट्रल में 50%, बैंगलोर उत्तर में 50% और बैंगलोर दक्षिण में 49% वोट डाले गए.

17:42 May 10

कर्नाटक चुनाव में शाम 5 बजे तक 65.69 प्रतिशत मतदान

कर्नाटक चुनाव में मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर का मतदान खत्म हो चुका है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक पूरे राज्य में 65.69 प्रतिशत वोट डाले गए. बता दें कि दोपहर 3 बजे तक राज्य में 52.18 प्रतिशत वोट डाले गए थे. वहीं दोपहर एक बजे तक कर्नाटक में कुल 37.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने भी मैसूर मतदान केंद्र में मतदान किया. जवागल श्रीनाथ वर्तमान में आईसीसी मैच रेफरी हैं.

16:30 May 10

विजयपुरा और बेंगलुरु जिलों में वोटिंग के दौरान हिंसा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ जगहों से छुट-पुट हिंसा की खबरें सामने आई. विजयपुरा जिले के बागेवाड़ी तालुक में गुस्साए ग्रामीणों ने वोटिंग मशीनों और वीवीपैट को तोड़ दिया. कोलार तालुक के कुटेरी गांव में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और जीप में चढ़ाते हुए उसके सिर में चोट लग गई. वहीं बेंगलुरु के पद्मनाभनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया.

15:38 May 10

कर्नाटक में 3 बजे तक 52.18 प्रतिशत हुआ मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव

चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक पूरे राज्य में 52.18 प्रतिशत मतदान किया गया. बता दें कि दोपहर एक बजे तक कर्नाटक में कुल 37.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा मतदान उडुपी और कोडगु जिले में हुआ था, जबकि बीबीएमपी (सेंट्रल) और बीबीएमपी (नॉर्थ) में सबसे कम मतदान हुआ था.

15:29 May 10

भाजपा सांसद मंगला अंगड़ी बोलीं- हुबली में जीतेंगे जगदीश शेट्टार

बेलागवी से बीजेपी सांसद मंगला अंगड़ी ने कहा है कि राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी और जगदीश शेट्टार हुबली में भी जीतेंगे. बेलगाम के विश्वेश्वरैया नगर में सरकारी कन्नड़ वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बेलगाम जिले में भाजपा 13 सीटें जीतेगी. जगदीश शेट्टार भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जगदीश शेट्टार शुरू से ही वहां काम कर रहे हैं.

15:16 May 10

मतदान केंद्र परिसर में एक पुरुष और एक वृद्ध महिला की मौत

बेलगावी जिले में मतदान के दौरान एक दुखद घटना सामने आई. यारागत्ती तालुक के याराजारवी में मतदान करने आई एक बुजुर्ग महिला की बुधवार को मतदान केंद्र के अंदर गिरकर मौत हो गई. मृतका की पहचान 68 वर्षीय परव्वा ईश्वरा सिदनाला (पनाड़ी) के तौर पर हुई है. वहीं दूसरी ओर हासन जिले में मतदान के बाद बाहर निकलते समय एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जयन्ना (49) के तौर पर हुई है और यह घटना बेलूर तालुक के चिक्कोले गांव में हुई.

14:21 May 10

कर्नाटक में दोपहर एक बजे तक उडुपी में सबसे ज्यादा और बीबीएमपी (सेंट्रल) में सबसे कम मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक कुल 37.25 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मतदान उडुपी और कोडगु जिले में हुआ. बीबीएमपी (सेंट्रल) और बीबीएमपी (नॉर्थ) में सबसे कम मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक उडुपी जिले में सबसे ज्यादा 47.79 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद कोडगु जिले में 45.64 प्रतिशत, दक्षिण कन्नड़ जिले में 44.17 प्रतिशत और उत्तर कन्नड़ जिले में 42.45 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका) सेंट्रल जिले में सबसे कम 29.41 प्रतिशत और बीबीएमपी (नॉर्थ) में 29.90 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक चामराजनगर में सबसे कम 16.77 प्रतिशत और बेंगलुरू अर्बन जिले में 17.72 प्रतिशत मतदान हुआ था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था. मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे. 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 72.38 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला था. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 13 मई को वोटों की गिनती होगी.

14:10 May 10

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने की वोटिंग

जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा ने हासन के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान वह स्वयं चलने में असमर्थ दिखे. वह सुरक्षा बलों के कंधों पर हाथ रखकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे.

13:44 May 10

कर्नाटक में निर्बाध मतदान, दोपहर एक बजे तक 37 फीसदी वोटिंग

कर्नाटक में निर्बाध मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 37 फीसदी वोटिंग

कर्नाटक में मतदान के दौरान दोपहर तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक 37.25 फीसदी वोटिंग हुई.

13:18 May 10

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोट डाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे ने कलबुर्गी के एक मतदान केंद्र पर वोट मतदान किया.

11:41 May 10

कर्नाटक में शांतिपूर्ण मतदान, 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान

कर्नाटक में शांतिपूर्ण मतदान जारी, 11 बजे तक 20 फीसदी मतदान

कर्नाटक में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई. इस बीच राज्य में 11 बजे तक 20.99 फीसदी मतदान हुआ.

10:56 May 10

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बोलीं- लोगों को एक अच्छी सरकार लानी चाहिए

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर आना चाहिए और बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए. लोगों को एक अच्छी सरकार लानी चाहिए.

10:51 May 10

प्रह्लाद जोशी बोले-बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी हुबली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा,'मुझे खुशी है कि लोग लोकतंत्र के इस त्योहार को बड़े पैमाने पर मना रहे हैं. लोग बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार लाने में दिलचस्पी रखते हैं. बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी.'

10:40 May 10

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डाले वोट

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने रामनगर के कनकपुरा स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह वोट डालने के लिए निकले.

10:38 May 10

बीजेपी कर्नाटक के अध्यक्ष नलिन कुमार वोट डालने पहुंचे

बीजेपी कर्नाटक के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील मेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे.

10:36 May 10

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने वोट डाला

आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने वोट मतदान किया. इस दौरान वह काफी प्रसन्न मुद्रा में थे.

10:29 May 10

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की वोटिंग

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने हेब्बल निर्वाचन क्षेत्र में अपना वोट डाला.

09:49 May 10

कर्नाटक में सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान

कर्नाटक में सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव आज सुबह तय समय 7 बजे शुरू हुआ. इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान हुआ.

08:29 May 10

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति अपना वोट डालने पहुंचे

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी सुधा मूर्ति भी थीं. सुधा मूर्ति ने वोट डालने के बाद युवा मतदाताओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा,'कृपया हमें देखें. हम बूढ़े हैं लेकिन हम 6 बजे उठते हैं, यहां आएं और मतदान करें. कृपया हमसे सीखें. मतदान लोकतंत्र का एक पवित्र हिस्सा है.'

08:14 May 10

कर्नाटक के गृह मंत्री ने परिवार संग वोट डाला

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र और उनके परिवार के सदस्यों ने तीर्थहल्ली में मतदान किया.

08:11 May 10

अभिनेत्री अमूल्या ने पति के साथ वोट डाला

कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

07:58 May 10

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई बोले- राज्य के विकास के लिए वोट करें

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी ने अभियान चलाया और जिस तरह से लोगों ने प्रतिक्रिया दी, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं लोगों से कर्नाटक के विकास के लिए आने और मतदान करने की अपील करता हूं. इससे पहले बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना की. राज्य भर में मतदान जारी है. वह शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

07:51 May 10

निर्मला सीतारमण ने परिवार समेत किया मतदान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मतदान करने के लिए बेंगलुरु के विजय नगर मतदान केंद्र पहुंचीं.

07:46 May 10

बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा अपने परिवार के साथ शिकारीपुर के श्री हुच्चराय स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की. उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

07:29 May 10

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा जनता कल्याणकारी सरकार चुनेगी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'कर्नाटक के लोगों ने फैसला किया है कि वे एक प्रगतिशील, पारदर्शी और कल्याणकारी सरकार चुनेंगे. आज, यह बड़ी संख्या में मतदान करने का समय है. बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हम अपने पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करते हैं.'

07:17 May 10

बीजेपी चीफ नड्डा बोले- लोकतंत्र के उत्सव में जरूर भाग लें

बीजेपी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने भी कर्नाटक की जनता से वोट करने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैं कर्नाटक के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह करता हूं. यह चुनाव कर्नाटक के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण है, और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप एक ऐसी सरकार बनाएं जो राज्य की प्रगति को जारी रखे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हो.'

07:09 May 10

एक्टर प्रकाश राज ने शांति नगर में अपना वोट डाला

अभिनेता प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे.

07:08 May 10

पीएम मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राज्य की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.

06:59 May 10

अमित शाह ने की लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मतदान के दिन, मैं कर्नाटक के हमारे बहनों और भाइयों से राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.'

06:38 May 10

karnataka election 2023: कौन होगा कर्नाटक का सीएम, जनता ने ईवीएम में दर्ज किया अपना फैसला, 13 मई को घोषित होंगे परिणाम

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तहत करीब एक महीने चले प्रचार अभियान के बाद बुधवार को प्रदेश की जनता की बारी आई, जिसने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उम्मीदवारों के चुनावी भविष्य को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद किया गया. इसके बाद 13 मई को पता चलेगा कि कर्नाटक की सत्ता का ताज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बरकरार रख पाती है या कांग्रेस उससे यह ताज छीनने में सफल रहती है या फिर तीसरी ताकत के रूप में जनता दल (सेक्युलर) इसकी कुंजी अपने पास रखता है.

राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए प्रदेश की जनता ने 10 मई को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ. राज्य भर में 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन मतदाताओं ने 2,615 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत तय की है.

मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं. राज्य में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के रथ पर सवार सत्तारूढ़ भाजपा की कोशिश 38 साल के उस मिथक को तोड़ने की है जिसमें प्रदेश की जनता ने किसी भी सत्ताधारी पार्टी को वापस सत्ता में बिठाने से परहेज किया है.

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण के अपने इस गढ़ को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में करीब डेढ़ दर्जन चुनावी जनसभाओं और आधा दर्जन से अधिक रोड शो के जरिए फिर से जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास किया. वहीं, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों में खुद को मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

कांग्रेस के लिए उसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूरे राज्य में जनसभाएं की. राहुल और प्रियंका ने कई रोड शो भी किए. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी. बहरहाल, इन दोनों दलों के अलावा सबकी नजर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) पर भी है. जानकारों का कहना है कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में सरकार गठन की कुंजी उसी के हाथों में होगी. पूर्व के चुनावों में भी राज्य में कई अवसरों पर यह स्थिति उभर चुकी है. चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का नारा जोरशोर से बुलंद किया.

मतदान के दौरान कुल 75,603 बैलेट यूनिट (बीयू), 70,300 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 76,202 वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जाना है. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव के लिए राज्य भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पड़ोसी राज्यों से बलों को तैनात किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 10, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details