बेल्लारी (कर्नाटक) : बेल्लारी सिटी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जी सोमशेखर रेड्डी (G Somasekhara Reddy) ने कहा कि उनकी भाभी तथा प्रतिद्वंद्वी केआरपीपी उम्मीदवार अरुणा लक्ष्मी एक 'गृहिणी हैं तथा उन्हें निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं की कोई समझ नहीं है.' अरुणा लक्ष्मी खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी की पत्नी हैं. जनार्दन रेड्डी ने भाजपा से अपना दो दशक पुराना नाता तोड़ने के बाद हाल ही में 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' (KRPP) पार्टी का गठन किया और अपने भाई सोमशेखर रेड्डी के खिलाफ बेल्लारी सिटी से अपनी पत्नी को प्रत्याशी बनाया है.
सोमशेखर रेड्डी ने कहा, 'मैंने जनार्दन को जेल से बाहर आने में मदद की थी और उसी वजह से मैं 63 दिन जेल में रहा था. लेकिन अब वह मेरे खिलाफ अपनी पत्नी को खड़ा कर रहे हैं. भगवान देखेगा कि कौन धर्म का पालन करता है और कौन अधर्म के रास्ते पर चलता है. अरुणा लक्ष्मी एक गृहिणी हैं और जब से उनके नाम की घोषणा की गयी है वह प्रचार के लिए सड़कों पर नहीं उतरी हैं. वह यहां के लोगों की समस्याएं नहीं जानती हैं.'
उन्होंने कहा कि वह बेल्लारी शहर में 'जमीनी स्तर के नेता' हैं और कांग्रेस प्रत्याशी ना रा भारत रेड्डी को भी निर्वाचन क्षेत्र के 'मुद्दों की कोई समझ नहीं है.' उन्होंने दावा किया कि, 'मैं नगर निगम पार्षद बनने के बाद से ही कड़ी मेहनत करता रहा हूं. 2008 में मैं विधायक बना और मैंने जमीनी स्तर पर काफी काम किया. मेरा काम सिर्फ राजनीति और लोगों की समस्याएं हल करना है. मेरा मकसद है कि मेरे शहर को विकास करना चाहिए. लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार भारत रेड्डी को शहर के मुद्दों की कोई जानकारी नहीं है.'
सोमशेखर रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लक्ष्मी ने कहा कि वह केआरपीपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं न कि जनार्दन रेड्डी की पत्नी के तौर पर. लक्ष्मी ने कहा, 'मैं एक प्रत्याशी के तौर पर लड़ रही हूं न कि जनार्दन रेड्डी की पत्नी के तौर पर. जब से पार्टी बनी है, मैं जमीनी स्तर पर काम कर रही हूं. मैं प्रत्येक वार्ड में जा रही हूं और आम आदमी से बातचीत कर रही हूं. हम अपने विरोधियों की परवाह नहीं करते हैं और हमारा मकसद केवल विकास है.'