कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत से पार्टी उत्साहित है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस जीत पर अन्य दलों के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक के लोगों को बधाई दी. बता दें कि वर्ष 2018 में बीजेपी को 104 सीटें मिली थी. कांग्रेस 80 और जेडीएस 31 और अन्य को तीन सीटें मिली थी.
इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट वितरण की सराहना हो रही है. कांग्रेस के कई नेताओं ने बोम्मई सरकार के कई मंत्रियों को भी हरा दिया है. जीत के तमाम कारणों के बीच एक बड़ा कारण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी माना जा रहा है. बता दें कि यह यात्रा पिछले साल कर्नाटक में 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी थी जिनमें से 15 सीटों पर शनिवार को पार्टी के उम्मीदवारों की जीत हुई है. कांग्रेस को रिकॉर्ड 42.9 प्रतिशत वोट मिले हैं. यह पिछले 34 साल में कर्नाटक में चुनाव जीतने वाली किसी भी पार्टी को मिला सर्वाधिक है.