दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023 Result: सीएम ने मानी हार, जयराम बोले- पीएम के प्रयास को जनता ने ठुकराया - leaders reactions on congress win

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 113 के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. राज्य में अब कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस नेता ने इस हार को सीधे प्रधानमंत्री की हार बताया है. वहीं, सीएम बसवराज बोम्मई ने अपनी हार स्वीकार ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 1:13 PM IST

Updated : May 13, 2023, 9:08 PM IST

कर्नाटक में भाजपा की हार पर सीएम बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रुझानों से कांग्रेस के पूर्ण बहुमत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. कांग्रेस ने दावा किया था कि पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. ये दावा सच होता नजर आने लगा है. कांग्रेस हेडक्वार्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े को पार करते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है. इधर, राजनीतिक दलों के नेताओं से प्रतिक्रिया मिलने लगी हैं.

'ये जीत देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है':कर्नाटक में कांग्रेस को मिल रही जीत के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने प्रदेश की जनता का आभार जताया और कहा कि यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए धुआंधार प्रचार करने वाली प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद। ये आपके मुद्दों की जीत है. यह कर्नाटक की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है.' उन्होंने कहा, "कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई। कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटी को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटक, जय कांग्रेस."

'लोकसभा चुनाव में करेंगे कमबैक' : कर्नाटक में भाजपा को मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार कर ली है. बोम्मई ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी कमबैक करेगी. उन्होंने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे परिणाम आने के बाद पार्टी विश्लेषण करेगी और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे.

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद अब भाजपा में हिम्मत नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की ‘अनुमति’ दे. अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा,‘‘अब भाजपा जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव कराने की अनुमति देने का साहस नहीं करेगी.’’

'पीएम के प्रयास को जनता ने ठुकराया' :जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद शनिवार को कहा कि राज्य में उसकी जीत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने चुनाव अभियान को प्रधानमंत्री मोदी पर जनमत संग्रह के रूप में तब्दील कर दिया था, लेकिन उसके इस प्रयास को जनता ने ठुकरा दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "कर्नाटक में यह तय हो गया है कि कांग्रेस की जीत और प्रधानमंत्री की हार हुई है. भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री पर जनमत संग्रह का रूप दे दिया था और राज्य को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलने पर केंद्रित कर दिया था. इसे जनता ने खारिज कर दिया है."

उनका कहना था, "कांग्रेस पार्टी यह चुनाव लोगों की जीविका, खाद्य सुरक्षा, महंगाई, किसानों की समस्या, बिजली आपूर्ति, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर लड़ी थी." रमेश ने दावा किया, "प्रधानमंत्री ने विभाजन पैदा करने और ध्रुवीकरण का प्रयास किया. कर्नाटक में वोट बेंगलुरु में एक ऐसे 'इंजन' के लिए दिया गया है, जो सामाजिक सद्भाव के साथ आर्थिक विकास कर सके."

'कांग्रेस की जीत, जनता की जीत' :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के "खराब प्रशासन" के खिलाफ वोट दिया है. खड़गे ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने "एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दिया है." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अभियान में शामिल होने के बावजूद बड़ी चुनावी मशीनरी लगाने के बावजूद भाजपा लोगों को बरगला नहीं सकी.

भाजपा पर भारी पड़ी बजरंग बली की 'गदा' : भाजपा की हार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "कर्नाटक चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप है. प्रधानमंत्री ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था. तो ये मोदी की हार है...'' उन्होंने कहा, ''आप देख सकते हैं कि बजरंग बली किसके साथ खड़े हैं. बजरंग बली के 'गदा' ने भ्रष्टाचार के सिर पर मारा और बीजेपी पर इसका असर दिख रहा है.''

'बीजेपी पर गिरी बजरंग बली की गदा' :शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की करारी हार बताया. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि बजरंग बली की गदा भाजपा पर गिरी है. राउत ने कहा, "यह मोदी और शाह की हार है. कर्नाटक में जो कुछ हुआ है, ठीक वैसा ही 2024 के लोकसभा चुनाव में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों की ओर इशारा करते हैं.

'जीत की समीक्षा होती है, हार की भी होगी' : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा,"भाजपा हर चुनाव को मजबूती से लड़ी है. इस चुनाव में भी पार्टी को जितना दमखम लगाना था, लगाया है. अगर हम जीत की समीक्षा करते हैं तो हार की भी समीक्षा करेंगे. हम इस हार की समीक्षा करेंगे. जो कमी होगी, इसकी भरपाई करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत जीत मिलेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम के साथ ईटीवी भारत की बातचीत

'राजस्थान में होगी कर्नाटक जीत की पुनरावृत्ति' :राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक चुनाव परिणाम में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.

'कर्नाटक में जनता बहुलता चाहती है' : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का नैतिक यह है कि लोग बहुलता चाहते हैं और हावी होने की कोई केंद्रीय साजिश उन्हें दबा नहीं सकती. परिवर्तन के पक्ष में जनादेश के लिए कर्नाटक में लोगों को बधाई देते हुए, उग्र टीएमसी सुप्रीमो ने यह भी कहा कि क्रूर सत्तावादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति को पराजित किया गया है. ममता ने ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया दी.

'चुनाव परिणाम को लेकर कार्यकर्ता घबराएं नहीं':बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी की हार पर कहा, "बीजेपी के लिए जीत और हार कोई नई बात नहीं है. पार्टी कार्यकर्ताओं को इन नतीजों से घबराने की जरूरत नहीं है. हम पार्टी के इस हार के बारे में आत्मनिरीक्षण करेंगे. मैं इस फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूं."

'भगवा ब्रिगेड' को बड़ा झटका :जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी का मानना है कि जद (एस) सहित सभी विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट रहेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान त्यागी ने कहा, "मैं जद (यू) से विपक्षी दलों के साथ रहने की अपील करता हूं. एकजुट विपक्ष भाजपा को 2024 के चुनाव में हरा सकता है." उन्होंने कहा कि यह हार निश्चित रूप से 'भगवा ब्रिगेड' के लिए एक बड़ा झटका है. त्यागी ने कहा, "हम सभी को विश्वास है कि 2024 के चुनाव से पहले सभी शेष विपक्षी दल भाजपा के लिए एक मजबूत विपक्ष बनाने के लिए एक साथ आएंगे." विपक्षी दलों की ओर से पीएम चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में त्यागी ने कहा, "समय आने दीजिए, आपको पता चल जाएगा." त्यागी ने कहा, "बीजेपी निश्चित रूप से किसी भी रणनीति का उपयोग करके विपक्षी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश करेगी. विपक्षी दलों को पहले आम चुनाव में 272 अंक मिलने दें, हम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे." उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने की पहल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी ने ठीक ही कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना चाहिए, हम भी सभी विपक्षियों से अपील करते हैं कि वे अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले साथ आएं."

(एजेंसी-इनपुट)

Last Updated : May 13, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details