दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने बेंगलुरु में बस से की यात्रा, कॉलेज छात्रों और कामकाजी महिलाओं से की बातें - Hubbali Election Campaign

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे राहुल गांधी सोमवार को कॉलेज छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 2:00 PM IST

Updated : May 8, 2023, 2:34 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बातचीत की. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल कनिंघम रोड पर स्थित 'कैफे कॉफी डे' पर रुके और कॉफी पी. बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) बस स्टॉप के समीप उन्होंने कॉलेज के छात्रों और कामकाजी महिलाओं से बात की. पार्टी नेताओं ने बताया कि इसके बाद उन्होंने बीएमटीसी बस से यात्रा की और कर्नाटक के लिए उनके विचार समझने के इरादे से महिला यात्रियों से बातचीत की. उन्होंने बताया, "उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमत, 'गृहलक्ष्मी' योजना (घर की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये प्रति माह) और बीएमटीसी तथा केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की कांग्रेस की 'गारंटी' सहित कई विषयों पर खुलकर चर्चा की."

महिलाओं ने उन्हें परिवहन की समस्या के बारे में और बढ़ती कीमतों से उनके बजट पर पड़ते असर के बारे में बताया. राहुल गांधी इसके बाद बस से लिंगाराजापुरम में उतरे जहां उन्होंने एक बार फिर बस स्टॉप पर महिलाओं से बात की. कर्नाटक में राहुल गांधी ने कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. राज्य में मतदान 10 मई को है तथा मतों की गिनती 13 मई को होगी.

पढ़ें :Karnataka Election : पीएम बताएं 'डबल इंजन' सरकार के किस इंजन को 40 प्रतिशत कमीशन में से कितना मिला : राहुल

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए 6 मई को हुबली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक सार्वजनिक रैली में शामिल हुईं थी. वहीं, बेटी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहले से ही राज्य में आक्रामक प्रचार कर रही हैं. यह पहली बार है कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य दक्षिणी राज्य में प्रचार कर रहे हैं. कर्नाटक ने अतीत में कांग्रेस की सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया था.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जो 1977 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से हार गई थीं, लेकिन एक साल बाद 1978 के उपचुनाव में चिकमंगलूर संसदीय सीट से जीतीं. इसी तरह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कर्नाटक से किस्मत आजमाई थी. 1998 में पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए राजनीति में प्रवेश करने के बाद सोनिया ने 1999 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के बेल्लारी और उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 8, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details