दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

karnataka assembly election 2023 : कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा- स्नातक को 3000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर्स को देंगे 1500 - Congress leader Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कर्नाटक के बेरोजगार युवाओं के लिए युवा निधि योजना को लागू किया जाएगा. साथ ही राज्य के स्नातक युवा को तीन हजार रुपये और डिप्लोमाधारी युवा को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Mar 20, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 6:10 PM IST

देखें वीडियो

बेलगावी :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को कहा कि कर्नाटक के बेरोजगार युवाओं की मदद के लिए युवा निधि योजना लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर हर स्नातक युवा को दो साल के लिए तीन हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे, डिप्लोमाधारी युवाओं को दो साल साल के लिए हर महीने 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए भी वादे किए. उन्होंने यहां एक जनसभा में युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रोजगार का सृजन होगा और खाली पड़े ढाई लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा.

इस दौरान एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के अलावा एमबी पाटिल, आरवी देशपांडे सहित कई नेता मौजूद थे. राहुल गांधी ने कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर '40 प्रतिशत कमीशन सरकार' होने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाएगा.
कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि कर्नाटक के सभी लोगों का कहना है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है और लोग भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने कहा, 'यह देश सबका है, दो तीन चुने हुए लोगों का नहीं है, अडाणी जी का नहीं है. यह देश किसानों, गरीबों और मजदूरों का है.' उन्होंने दावा किया, 'कर्नाटक के युवाओं ने हमें कुछ संदेश दिया. पहला यह कि इस प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता, प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती...यहां सब लोगों ने कहा कि कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है, यह 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है. यहां कुछ भी काम करवाना है, 40 प्रतिशत कमीशन देना होता है.'

उन्होंने कहा, 'भाजपा के एक विधायक के बेटे को पकड़ा गया जिसके पास से आठ करोड़ रुपये बरामद हुए.' राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'मैंने संसद में अडाणी जी के बारे में भाषण दिया कि सारे उद्योग उनके हवाले किए जा रहे हैं. यही काम कर्नाटक में हो रहा है. चुने हुए लोगों, जो भाजपा सरकार के मित्र हैं, पूरा फायदा दिया जाता है.' राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को एससी-एसटी आरक्षण को बढ़ाने वादा पूरा करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हम साथ चुनाव लड़ेंगे, सब मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करेगी क्योंकि भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन की सरकार है...जनता इस सरकार को हटाना चाहती है. भाजपा को हम मिलकर हराएंगे.' राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' का उल्लेख करते हुए कहा, 'इस यात्रा ने देश को भाईचारे का संदेश दिया है. लाखों लोगों ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोलीं. यही हमारा हिंदुस्तान है.' कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है.

ये भी पढ़ें - Rahul Gandhi speak: लोकसभा में राहुल के बोलने के लिए मंगलवार का समय मांगा है: खड़गे

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 20, 2023, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details