बेलगावी :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को कहा कि कर्नाटक के बेरोजगार युवाओं की मदद के लिए युवा निधि योजना लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने पर हर स्नातक युवा को दो साल के लिए तीन हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे, डिप्लोमाधारी युवाओं को दो साल साल के लिए हर महीने 1500 रुपये प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए भी वादे किए. उन्होंने यहां एक जनसभा में युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रोजगार का सृजन होगा और खाली पड़े ढाई लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा.
इस दौरान एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के अलावा एमबी पाटिल, आरवी देशपांडे सहित कई नेता मौजूद थे. राहुल गांधी ने कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर '40 प्रतिशत कमीशन सरकार' होने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ किया जाएगा.
कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि कर्नाटक के सभी लोगों का कहना है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है और लोग भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, 'यह देश सबका है, दो तीन चुने हुए लोगों का नहीं है, अडाणी जी का नहीं है. यह देश किसानों, गरीबों और मजदूरों का है.' उन्होंने दावा किया, 'कर्नाटक के युवाओं ने हमें कुछ संदेश दिया. पहला यह कि इस प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता, प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती...यहां सब लोगों ने कहा कि कर्नाटक की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है, यह 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है. यहां कुछ भी काम करवाना है, 40 प्रतिशत कमीशन देना होता है.'