बीदर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों के संघर्ष और दर्द को कभी नहीं समझेगी. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां की महिलाओं को मकान का मालिकाना हक दिलाया. कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की. कांग्रेस सरकार के चलते कर्नाटक के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस को राज्य के लोगों की चिंता नहीं हैं बल्कि सिर्फ वोट की चिंता हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'करोड़ों माताओं-बहनों के बैंक खाते बीजेपी ने खुलवाए, उसमें सरकारी मदद सीधे पहुंचे यह व्यवस्था बीजेपी ने की, बिना गारंटी मुद्रा लोन मिले ये व्यवस्था बीजेपी ने की, मुफ्त राशन की व्यवस्था बीजेपी ने की. बंजारा समुदाय के लिए कांग्रेस की ओर से कुछ नहीं किया गया लेकिन बीजेपी ने उनको भी विकास से जोड़ा. बीजेपी ने लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जबकि कांग्रेस ने सिर्फ समाज को बांटा, शासन के नाम पर तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया.