बेंगलुरु :आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति में कई बदलाव होने की संभावना है. उक्त बातें पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा (former PM and JDS chief HD Deve Gowda) ने गुरुवार को कहीं. उन्होंने जेडीएस पार्टी कार्यालय जेपी भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव लाने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत चल रही है.
उन्होंने बताया कि सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. देवगौड़ा ने कहा कि कुछ नेता एचडी कुमारस्वामी के संपर्क में हैं. वहीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जेडीएस सरकार सत्ता में आएगी. एचडी कुमारस्वामी ने एक अभिनव पंचरत्न (पांच योजना) योजना तैयार की है. वह हर विधानसभा क्षेत्र को उस योजना की जानकारी दे रहे हैं. देवगौड़ा ने कहा कि मुझे पूरी तरह से लग रहा है कि कुमारस्वामी इस बार स्वतंत्र रूप से सरकार बना सकते हैं.
जेडीएस को केवल 10 से 15 सीटें मिलने के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर देवगौड़ा ने कहा, 'वह अपना बयान देने के लिए स्वतंत्र हैं. हम इसे रोक नहीं सकते. कांग्रेस का कहना है कि जेडीएस 25 सीटें जीतेगी, यह लोग तय करेंगे. नतीजे 13 मई को आएंगे, तब तक इंतजार करते हैं.' जेडीएस के खिलाफ मांड्या की सांसद सुमलता अंबरीश की आलोचना के जवाब में उन्होंने कहा, 'बड़े लोगों के नाम का जिक्र करने से कोई भ्रम नहीं होगा. सबको अभिव्यक्ति की आजादी है. कोई कुछ भी कहे, मैं कोई जवाब नहीं दूंगा.'