दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में शाह ने भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया, बारिश के कारण रोड शो रद्द - अमित शाह कर्नाटक दौरा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे. हालांकि बारिश के कारण बेंगुलरु के बाहरी इलाके में अमित शाह का रोड शो रद्द कर दिया गया.

Etv BharatKarnataka Assembly Election 2023 Home Minister Amit Shah Shah's two days visits Karnataka from today
Etv Bharatकर्नाटक में भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे शाह

By

Published : Apr 21, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 6:16 AM IST

बेंगलुरु: केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे. यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य की उनकी पहली यात्रा है. हालांकि बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में भारी बारिश के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया. भाजपा के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पार्टी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकारों और प्रचारकों में से एक भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शाह राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार करने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. शाह को बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में एक रोड शो करना था, लेकिन शहर और उसके आसपास बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा. शाह अपनी इस यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे. पिछले महीने की 29 तारीख को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है.

वह शनिवार को दिल्ली लौट जाएंगे. इससे पहले, वह एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. बता दें कि देवनहल्ली में शाह भाजपा नेता पार्टी के पी. मुनिशमप्पा के लिए प्रचार करेंगे, जो जद (एस) के मौजूदा विधायक एल. एन. नारायणस्वामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सात बार के सांसद कांग्रेस उम्मीदवार के. एच. मुनियप्पा के खिलाफ मैदान में उतरे हैं.

ये भी पढ़ें- Shivakumar Petition Dismissed: शिवकुमार के खिलाफ चलेगा केस, कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले मुनियप्पा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से नारायणस्वामी (86,966 वोट) और कांग्रेस के वेंकटस्वामी (69,956) के बीच था. भाजपा उम्मीदवार के. नागेश 9,820 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. राज्य में 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 22, 2023, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details