दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Exit Poll : एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, बहुमत से फिसली तो किंगमेकर की भूमिका में होगी जेडीएस! - Karnataka Exit Polls

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. जानिए एग्जिट पोल में किसकी सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं (Karnataka Election Exit Poll).

Karnataka Election Exit Poll
कर्नाटक विधानसभा चुनाव

By

Published : May 10, 2023, 6:47 PM IST

Updated : May 11, 2023, 6:14 AM IST

नई दिल्ली :कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है.

'इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया' और 'न्यूज 24-टुडेज चाणक्या' के सर्वेक्षण में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भी संभावना जताई गई है. दूसरी तरफ, 'न्यूज नेशन-सीजीएस' के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है.

एक नजर में देखिए क्या है स्थिति

'इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया' के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत मतों के साथ 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 35 प्रतिशत मतों के साथ 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है. जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को 16 प्रतिशत मतों के साथ 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

सर्वे

'न्यूज 24-टुडेज चाणक्या' के सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 120, भाजपा 92 और जद (एस) को 12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, 'जी न्यूज-मैट्रिज' एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे

'टीवी 9-पोलस्ट्रेट' की ओर से किए गए चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिल सकती हैं जबकि भाजपा को 88 से 98 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल में यह अनुमान भी लगाया गया है कि जद (एस) को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे

'एबीपी न्यूज-सी वोटर' के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 83 से 95 और जद (एस) को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं.

'टाइम्स नाउ-ईटीजी' के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 113 सीटें मिलने तथा भाजपा को 85 और जद (एस) को 23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 'इंडिया टीवी'-सीएनएक्स' के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कांग्रेस को 42 प्रतिशत मतों के साथ 110 से 120 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. दूसरी तरफ, भाजपा को 36 प्रतिशत मतों के साथ 80 से 90 सीटें मिलने तथा जद (एस) को 16 प्रतिशत मतों के साथ 20 से 24 सीटें मिलने की संभावना है.

पीएमएआरक्यू के सर्वे में भाजपा को 85 से 100, कांग्रेस को 94 से 108, जेडीएस को 24 से 32 और अन्य को दो से छह सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

'न्यूज नेशन-सीजीएस' के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा 114 सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बना सकती है. सर्वेक्षण में कांग्रेस को 86 और जद (एस) को 21 सीटों मिलने की संभावना जताई गई है.

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार मैदान में :सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 223 उम्मीदवार उतारे हैं. उसने मेलुकोटे सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है. जद (एस) पार्टी ने 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और आम आदमी पार्टी (आप) 209 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बसपा 133 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एनपीपी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कुल 693 उम्मीदवार पंजीकृत दलों से हैं और 918 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

भाजपा को सरकार बनने की उम्मीद :दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार माने जाने वाले राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा फिर बहुमत हासिल करने की उम्मीद कर रही है. एग्जिट पोल आने से पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने दावा किया कि भाजपा को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलेगा. येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुरा से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

येदियुरप्पा ने कहा कि 'मैंने पूरे राज्य में यात्रा की है. मैं भी 50 साल पहले के लोगों की नब्ज जानता हूं और उसी के आधार पर कह रहा हूं. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने व्यापक रूप से राज्य में यात्रा की है, हम बहुमत की सरकार बनाएंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है.'

सिद्दारमैया ने किया कांग्रेस की जीत का दावा :वहीं, कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्दारमैया ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 130 से 160 सीटें जीतेगी. वरुणा में अपना वोट डालने से पहले सिद्दारमैया ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा, राज्य में मतदान के लिए जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा, यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं इसके बाद चुनाव नहीं लड़ूंगा. लेकिन, मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं लूंगा. सीएम उम्मीदवार का फैसला आलाकमान करेगा. कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.

पढ़ें- Karnataka Assembly Election: 224 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, नतीजे 13 मई को

पढ़ें- Karnataka election 2023: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक ही परिवार के 65 लोगों ने किया मतदान

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : May 11, 2023, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details