दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023 : कर्नाटक चुनाव में लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले - different political party

कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव प्रचार जोरों पर है. राजनीति के अपराधीकरण पर अक्सर बहस होती है, लेकिन जब चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने की बारी आती है तो पार्टियां सिर्फ उम्मीदवार की चुनाव जीतने की क्षमता को ही ध्यान में रखती है. आइये जानते हैं इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे प्रमुख उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में...

karnataka Election 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 25, 2023, 9:33 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दल राज्य की सत्ता पर कब्जा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कड़ी धूप के बावजूद प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार करना शुरू कर दिया है. इस बार करीब तीन हजार उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को उनके ऊपर लगे आरोपों की जानकारी तो कम से कम तीन अखबारों में प्रकाशित करनी है.

राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट, अखबार और टेलीविजन पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्रकाशित करनी है. यहां हम अहम प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर नजर डाल रहे हैं.

  • पूर्व सीएम सिद्धारमैया : कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ कुल 13 मामले दर्ज हैं. इनके ऊपर मुख्य रूप से विरोध प्रदर्शन, कोविड नियमों का उल्लंघन, सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम का विरूपण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, रिश्वतखोरी के आरोप शामिल हैं. इन 13 अलग-अलग मामलों में से 6 की जांच सीआईडी कर रही है. ट्रायल कोर्ट में कुछ और मामले चल रहे हैं.
  • एचडी कुमारस्वामी: जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ 4 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से दो मामले एसआईटी/लोकायुक्त में दर्ज किए गए हैं और जांच चल रही है. नोटबंदी को लेकर दो और मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों का ट्रायल चल रहा है.
  • डीके शिवकुमार :कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ 19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें आय से अधिक धन अर्जित करने, घूसखोरी के आरोप, सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने, कोविड नियमों का उल्लंघन, विरोध मार्च, साक्ष्य नष्ट करने, कर का भुगतान न करने, मनी लॉन्ड्रिंग समेत गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं. कुछ मामलों की जांच चल रही है, जबकि अन्य अदालतों में लंबित हैं.
  • अश्वथ नारायण : बीजेपी प्रत्याशी अश्वथ नारायण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक निजी शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच की जा रही है.
  • आर अशोक :भाजपा प्रत्याशी आर अशोक के खिलाफ भी केस दर्ज है. पहले यह मामला एसीबी थाने में दर्ज था जिसे अब लोकायुक्त को ट्रांसफर कर दिया गया है. यह केस भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था. उनके ऊपर अनाधिकृत कृषि भूमि के नियमितीकरण के संबंध में कदाचार का आरोप है.
  • एसटी सोमशेखर :भाजपा प्रत्याशी एसटी सोमशेखर के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं. इनमें से एक केस लोकायुक्त के पास है. दूसरा मामला आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है.
  • विनय कुलकर्णी :धारवाड़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुलकर्णी के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं. इसमें एक केस हत्या का भी है. हत्या के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है. उनके खिलाफ साक्ष्य नष्ट करने, कोविड नियमों के उल्लंघन, मेकेदातु डेम विरोध से संबंधित अन्य मामले भी दर्ज हैं.
  • एमबी पाटिल : बाबलेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी एमबी पाटिल पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें मेकेदातु डेम के विरोध से भी संबंधित मामले हैं. उनके खिलाफ 2 और कोविड नियमों के उल्लंघन के 3 मामले दर्ज किए गए हैं. ये जांच के दायरे में हैं.
  • मुनिरत्न : राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुनिरत्न के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं. ये मामले जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं. इनमें से कई मामलों में जांच चल रही है, जबकि कुछ अदालतों में लंबित हैं.
  • बी वाई विजयेंद्र : शिकारीपुरा से बीजेपी प्रत्याशी बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं. इनमें से एक मामला भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में लोकायुक्त थाने में मामला दर्ज किया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग का एक और मामले की जांच ईडी कर रही है.
  • एनए हैरिस : शांतिनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी एनए हैरिस के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें ईडी कार्यालय के घेराव को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक अन्य मामला मेकेदातु डैम के विरोध को लेकर दो मामले दर्ज किये गये हैं.
  • जमीर अहमद खान :चामराजपेट से कांग्रेस उम्मीदवार जमीर अहमद खान के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं. उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला लोकायुक्त में भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में जांच चल रही है. लोकायुक्त थाने में दर्ज मामले की भी जांच चल रही है.
  • वी सोमन्ना :वरुणा और चामराजनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वी सोमन्ना के खिलाफ एक मामला दर्ज है. उनके खिलाफ लोकायुक्त थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 2013 से इस मामले में जांच चल रही है.
  • बसन गौड़ा पाटिल यतनाल : भाजपा प्रत्याशी बसनागौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं. इनमें मानहानि का मुकदमा, आपराधिक साजिश, अपराध के लिए उकसाना, अवैध जमावड़ा से संबंधित केस शामिल हैं. निजी व्यक्तियों द्वारा अदालत में दायर की गई शिकायत के बाद इनपर केस दर्ज किये गये थे.
  • गोविंदा राज : चामराजपेट जेडीएस प्रत्याशी गोविंदा राज के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इसमें गंभीर मामले भी शामिल हैं. गोविंदा राज की हत्या के मामले में वह कुछ दिन जेल में भी रहे हैं. जमीन विवाद, अवैध संपत्ति अधिग्रहण और आईटी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. सभी मामलों की जांच और सुनवाई चल रही है.
  • श्रीरामुलु :भाजपा प्रत्याशी श्रीरामुलु के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं. उनके ऊपर अवैध संपत्ति अधिग्रहण, टैक्स न चुकाने, जमीन कब्जाने के मामले दर्ज हैं. इन सभी मामलों में सुनवाई चल रही है.
  • गली जनार्दन रेड्डी : गंगावती कल्याण राज्य प्रगति पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन रेड्डी के खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं. ज्यादातर मामले अवैध खनन, कर चोरी, अवैध संपत्ति हासिल करने से जुड़े हैं. सभी मामलों की जांच चल रही है.
  • रमेश जरकीहोली :गोकक विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश जरकीहोली के खिलाफ सिर्फ एक केस दर्ज है. उनपर बेंगलुरु के कब्बन पार्क थाने में यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने बी रिपोर्ट जारी की है और इस मामले में सुनवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details