बेंगलुरु:कर्नाटक में कांग्रेस 'बजरंग दल' पर बैन के वादे से पीछे नहीं हटना चाहती है. केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र से बजरंग दल पर प्रतिबंध का वादा नहीं हटेगा. भाजपा को जो करना है करने दो. बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद शिवकुमार ने बीजेपी ने पूछा है कि बजरंग दल और बजरंबली के बीच क्या संबंध है ? मैं भी राम, बजरंगबली और शिव का भक्त हूं. शिवकुमार ने कहा कि मैं भी रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं.
केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि हम भाजपा के ही नहीं बजरंग बली के भक्त हैं. अगर बजरंग दल पर प्रतिबंध है, तो उन्हें क्यों घबराना है? बजरंग बली और बजरंग दल के बीच क्या संबंध है ? इसमें भाजपा आक्रामक क्यों नजर आ रही है? लोग इसे धीरे-धीरे समझेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान हनुमान और बजरंग दल से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गारंटी पर कायम है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जो करना है करने दो. कर्नाटक में कांग्रेस को 141 सीटें मिलना तय है.
शिवकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली को 37 की जगह 370 किलोमीटर होने दें. बीजेपी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है. पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रही है. हमें मौका दीजिए और हम रैली भी करेंगे. रैली और खर्चे के मुद्दे पर चुनाव आयोग एकतरफा व्यवहार कर रहा है. डीके शिवकुमार ने चुनाव आयोग पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के मामले में भी एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-Karnataka Election 2023: 'बजरंग दल बैन' के मुद्दे पर BJP ने कहा- कांग्रेस ने हनुमान भक्तों का किया अपमान
राहुल गांधी ने कहा है कि वह 7 मई को बेंगलुरु में एक रैली करेंगे. पीएम मोदी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारी आलोचना नहीं करनी चाहिए. पहले ये स्पष्ट कर लें कि डबल इंजन सरकार ने राज्य को क्या दिया है? मेकादातु डैम प्रोजेक्ट, महादयी परियोजनाएं और रोजगार सृजन हमारा लक्ष्य है. बीजेपी सरकार में रोजगार नहीं दिया, किसी के खातों 15 लाख जमा नहीं किया, एक लाख कर्ज माफ नहीं किया गया. बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार और 40% कमीशन चार्ज के बारे में कोई कार्रवाई नहीं की.