बेंगलुरु :कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चौथी लिस्ट जारी कर दी. इसमें मानवी से बीव्ही नायक और शिवमोगा से चन्नाबसप्पा से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया और हाल ही में भाजपा छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टर ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को नामांकन भरा. राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए 10 मई को मतदान होना है.
नामांकन की अंतिम तिथि में महज एक दिन बचा हुआ है और कल (बृहस्पतिवार) अमावस्या है, जिसे समाज के कुछ तबकों में अशुभ माना जाता, ऐसे में ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपना पर्चा आज (बुधवार) ही भरा. पर्चा भरने आए सभी उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे, जो ढोल-नगाड़े बजा रहे थे, पार्टी के झंडे लहरा रहे थे और नारे लगा रहे थे. बोम्मई ने हावेरी जिले के अपने पारंपरिक शिगगांव सीट से पर्चा भरा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष्ज्ञ जत प्रकाश नड्डा और कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार सुदीप उनके साथ थे. पर्चा भरने से पहले बोम्मई ने मंदिरों में दर्शन-पूजा किए और बड़ा रोडशो करने के बाद नड्डा और सुदीप के साथ शिगगांव में जनसभा को संबोधित किया.
बोम्मई शिगगांव सीट से 2008 से अभी तक तीन बार विधायक चुने जा चुके हें और चौथी बार निर्वाचित होना चाहते हैं. उन्होंने इससे पहले शुभ मुहुर्त में 15 अप्रैल को एक सेट नामांकन भरा था. विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वरुणा सीट से अपना पर्चा भरा. उन्होंने फिर से कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव होगा. पर्चा भरने से पहले कांग्रेस नेता ने भी मंदिरों में दर्शन-पूजा किए, रोडशो के बाद जनसभा को संबोधित किया.
सिद्धरमैया के पुत्र यतिन्द्र सिद्धरमैया फिलहाल वरुणा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.आठ बार विधायक निर्वाचित हुए 75 वर्षीय सिद्धरमैया इससे पहले दो बार वरुणा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। 2008 में चुनाव जीतकर वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने थे जबकि 2013 में चुनाव जीतने के बाद वह राज्य के मुख्यमंत्री बने. हुब्बल्ली-धारवाड़-सेंट्रल सीट से टिकट नहीं मिलने के नाराजगी में हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने भी आज इसी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा। पर्चा भरने के दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता एम. बी. पाटिल और आर. वी. देशपांडे मौजूद थे. उनके प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के राज्य महासचिव महेश टेंगिन्काई ने भी आज ही अपना पर्चा भरा.