दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : भाजपा विधायक ने सोनिया को कहा 'विषकन्या', कल खड़गे ने मोदी को कहा था 'जहरीला सांप'

एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जिस पर एक विवाद ने जम्न ले लिया. अब भाजपा विधायक ने सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया है.

Karnataka Assembly Election 2023
भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल

By

Published : Apr 28, 2023, 1:11 PM IST

बेंगलुरु :चुनावी राज्य कर्नाटक में राजनीतिक बयानबाजी सभी सीमाओं को तोड़ रही है. अब कर्नाटक बीजेपी विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को 'विषकन्या' और 'पाकिस्तानी एजेंट' कहा. बासनगौड़ा कोप्पल में एक जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी की तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे. लेकिन जिस पार्टी में आप (खड़गे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं ? उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया है.

पढ़ें : BJP Slams Kharge : कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा भड़की, कहा-देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें खड़गे

बसंगौड़ा का बयान गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के बाद आया है. जिसमें खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. भाजपा ने खड़गे के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही थी. बाद में खड़गे ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा था कि यदि मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया. फिर भी इससे किसी को दुख हुआ तो मैं इसके लिए विशेष खेद प्रकट करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी टिप्पणी व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के लिए नहीं थी.

पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, 'जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी'

खड़गे ने बाद में स्पष्ट किया कि मेरे कहने का अर्थ था कि उनकी (भाजपा) विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है. गुरुवार को कर्नाटक के कालबुर्गी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी एक 'जहरीले सांप' की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं. यदि आप इसे छूते हैं तो आप मर सकते हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक एक चुनावी राज्य है जहां 10 मई को मतदान होने हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी अभियान राज्य में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के साथ गति पड़ने के लिए तैयार है. भाजपा सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री के शनिवार से कर्नाटक में चुनाव प्रचार शुरू कर सकते हैं. जो राज्य भर में अगले छह दिनों तक जारी रहेंगे. भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री रोड शो और रैलियों में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि रोड शो और रैलियां 7 मई तक जारी रहेंगी.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election: खड़गे, राहुल, प्रियंका ने राज्य में छेड़ा चुनावी प्रचार अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details