नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. पहली सूची में पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस प्रकार राज्य की सत्ताधारी पार्टी अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी को अभी भी 12 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है. कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
कुल 7 मौजूदा विधायक दूसरी सूची में जगह नहीं बना सके. सूची के अनुसार, हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नागराज छब्बी को कलघाटगी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. पूर्व विधायक वाई संपंगी की बेटी अश्विनी संपंगी कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) से चुनाव लड़ेंगी. एनआर संतोष जो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी रिश्तेदार हैं, उन्हें दूसरी सूची में जगह नहीं मिली है. जीवी बसवराजू को अरसीकेरे निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने के लिए टिकट मिला. मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से दीपक डोड्डैया को पार्टी ने टिकट दिया है.
पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023: बीजेपी की पहली लिस्ट में पारिवारिक पृष्ठभूमि के 20 उम्मीदवारों को टिकट, विपक्ष ने साधा निशाना
मुदिगेरे के मौजूदा विधायक कुमार स्वामी सूची में जगह नहीं बना सके. बीजेपी ने बिंदूर सीट से गुरुराज गंटीहोल को टिकट दिया है. उन्होंने मौजूदा विधायक सुकुमार शेट्टी की जगह ली जिन्हें टिकट नहीं मिला. नई जारी सूची में शिवकुमार को चन्नागिरी से टिकट मिला है जो मदल विरुपक्षप्पा की सीट थी. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मदल विरुपाक्षप्पा के परिवार से किसी को भी सूची में जगह नहीं मिली है. हाल ही में मदल विरुपाक्षप्पा का परिवार एक भ्रष्टाचार के मामले में शामिल पाया गया था.
जिसके कारण उनके ऊपर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी और उनके आवास और दफ्तर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा था. भाजपा द्वारा 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने बाकी हैं जिनमें हुबली धारवाड़ मध्य, कृष्णराजा, शिवमोग्गा, महादेवपुरा आदि निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इससे पहले, मंगलवार को भाजपा ने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इनमें 52 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. सूची में अन्य पिछड़ा वर्ग के 32, अनुसूचित जाति के 30 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.
पढ़ें : Karnataka Assembly Election 2023 : टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में उभरे बागी स्वर, कांग्रेस बोली- इन्हें दे सकते हैं टिकट
इस सूची के सामने आने के बाद भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने असंतोष जताया. इसमें सबसे बड़ा नाम छह बार के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का रहा. बुधवार को जारी दूसरी सूची में भी जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं हैं, जिन्होंने हुबली-धारवाड़ सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश करने के लिए दिन में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है. पार्टी के फैसले से असहमति जाहिर करते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा था कि यह निर्णय उन्हें स्वीकार नहीं है.
इसी के साथ चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा में बगावत शुरू हो गई. शेट्टर के इस रुख को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें आज दिल्ली तलब किया और उनके साथ न्याय का भरोसा दिलाया. इसी तरह भाजपा के कुछ अन्य प्रमुख नेता टिकट न मिलने पर खुलकर सामने आए हैं और अपना विरोध दर्ज कराया है. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेगी.
पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कागोडु थिम्मप्पा की बेटी भाजपा में शामिल