बेंगलुरु : कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के करीब आने के साथ भाजपा आक्रामक प्रचार अभियान चला रही है. पार्टी की आक्रामकता खासतौर पर तब बढ़ी है, जब कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व अपनी जनसभाओं में 'जय बजरंग बली' के नारे को शामिल करने पर जोर दे रहा है. वे दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस सभी हिंदुओं के पूज्य भगवान हनुमान का अपमान कर रही है.
कर्नाटक में सोशल मीडिया पर 'मैं बजरंगी हूं' अभियान तेजी से वायरल हो रहा है. इसे जोड़ते हुए हिंदुत्ववादी संगठनों और बजरंग दल ने गुरुवार (4 मई) को राज्य के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया है. बजरंग दल की तुलना प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से करने पर हिंदुत्ववादी संगठनों और बजरंग दल ने नाराजगी जताई है. कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने मूडबिद्री में हुई एक जनसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में चुनौती दी कि अगर कांग्रेस में क्षमता है, तो वह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर दिखाए.