चामराजनगर :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले गुंडलूपेट में रोड के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से पूछा कि वह जाति में आरक्षण कम करके मुसलमानों को आरक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जिले की चारों सीटों पर भाजपा जीतेगी. केंद्रीय मंत्री शाह ने लोगों से प्रत्याशी निरंजन कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
इससे पहले अमित शाह मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि राज्य में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है और सभी पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार की रात को कर्नाटक पहुंच गए थे. सोमवार सुबह उन्होंने श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा की. वहीं अमित शाह के मंदिर पहुंचने परमंदिर प्रबंधन ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया.