दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : मुसलमानों के आरक्षण को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना - Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक दौरे में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चामराजनगर जिले की चारों सीटें भाजपा जीतेगी. पढ़िए पूरी खबर...

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Apr 24, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 6:39 PM IST

देखें वीडियो

चामराजनगर :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक के चामराजनगर जिले गुंडलूपेट में रोड के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से पूछा कि वह जाति में आरक्षण कम करके मुसलमानों को आरक्षण देंगे. उन्होंने कहा कि इस बार जिले की चारों सीटों पर भाजपा जीतेगी. केंद्रीय मंत्री शाह ने लोगों से प्रत्याशी निरंजन कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

इससे पहले अमित शाह मैसूर में श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि राज्य में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है और सभी पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री शाह रविवार की रात को कर्नाटक पहुंच गए थे. सोमवार सुबह उन्होंने श्री चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा की. वहीं अमित शाह के मंदिर पहुंचने परमंदिर प्रबंधन ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान शाह ने पहले गणपति की पूजा की और फिर मां चामुंडी के दर्शन किए. उस समय सांसद प्रताप सिंह, एसए रामदास समेत कुछ नेता भी मौजूद रहे. मंदिर में देवी पूजा के बाद अमित शाह ने मंदिर के बाहर प्रदेश के नेताओं, पुजारियों और समर्थकों के साथ फोटो खिंचवाई और एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को देखते हुए मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बता दें कि राज्य की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होंगे और उसने परिणाम 13 मई को आएंगे.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election: राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाते हैं तटीय कर्नाटक के जिले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Last Updated : Apr 24, 2023, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details