दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: एसएसएलसी परीक्षा के दौरान मुस्लिम छात्रा के बच्चे की आशा कार्यकर्ता ने की देखभाल

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच एसएसएलसी परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस दौरान हिंदू-मुस्लिम के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे की घटना भी सामने आई है.

Asha worker took care of Muslim girl child's child
मुस्लिम छात्रा के बच्चे की आशा कार्यकर्ता ने की देखभाल

By

Published : Mar 28, 2022, 10:41 PM IST

मुद्देबिहाल (कर्नाटक) :कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच एसएसएलसी परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसी बीच विजयपुरा जिले के मुद्देबिहाला में हिंदू-मुस्लिम के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे की घटना सामने आई है.

देखें वीडियो.

यह नजारा मुदेबिहाल टाउन के अभ्युदय परीक्षा केंद्र में देखने को मिला. जहां एक मुस्लिम छात्रा तसलीमा मैकंदर कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के लिए आई थी. इस दौरान उसका चार महीने का बच्चा भी था. इस पर तस्लीमा ने अपने बच्चे को परीक्षा केंद्र के बाहर देखभाल के लिए आशा कार्यकर्ता को सौंप दिया और परीक्षा देने के लिए क्लास रूम चली गई. वहीं आशा कार्यकर्ता उमा शारदाहल्ली ने अपने बच्चे की तरह तस्लीमा के पेपर देने तक बच्चे की देखभाल की. इसकी काफी सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 62 साल की पवनथयी ने बेटी ओर पोते के साथ दी परीक्षा, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details