बेंगलुरु :देश में कोरोना की तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है और इसी बीच कर्नाटक सरकार ने 10 सिंतबर से राज्य के उन जिलों में पांच दिवसीय गणेश उत्सव मनाने की अनुमित दे दी है, जहां पर कोरोना संक्रमण की दर दो प्रतिशत से कम है.
सरकार ने पूजा पंडाल में अथवा विसर्जन के दौरान मूर्ति लाते समय किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस के आयोजन पर रोक लगा दी है. कर्नाटक राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, भगवान गणेश की मूर्तियों को स्थापित होने के पांच दिन के भीतर विसर्जित कर दिया जाना चाहिए और उनके विसर्जन के दौरान कोई जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा में गूंजे 'जय श्री राम' के नारे, भाजपा विधायकों ने किया कीर्तन