दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Air Hostess Death Case: एयर होस्टेस की हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार - बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

कर्नाटक में एयर होस्टेस अर्चना धीमान की मौत के मामले में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी सीके बाबा ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वारदात की शाम को अर्चना धीमान की उसके बॉयफ्रेंड से लड़ाई हुई थी. इस दौरान उसके बॉयफ्रेंड ने अर्चना को अपार्टमेंट के चौथे मंजिले से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी नीचे गिरकर मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 1:41 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक में 11 मार्च को एक एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था, जिसकी जांच करने पर पुलिस को पता चला कि युवती ने चौथी मंजिल से नीचे छलांग नहीं लगाई थी, बल्कि उसे धक्का दिया गया था. इस मामले का खुलासा डीसीपी सीके बाबा ने की. उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया और कर्नाटक पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बॉयफ्रेंड का नाम आदेश है.

क्या है पूरा मामला:हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अर्चना धीमान (28) दूबई से भारत अपने बॉयफ्रेंड आदेश से मिलने आई थीं. बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में काम करने वाले आदेश से वह 11 मार्च को उसके अपार्टमेंट में मिली. वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और अर्चना अचानक चौथी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर अचर्ना के माता-पिता ने शिकायत की कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है. उनकी शिकायत पर कोरमंगला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद जांच पड़ताल और अपार्टमेंट तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद आदेश का नाम सामने आया और उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ही आदेश ने बताया कि दोनों के बीच बहस हुई और अचर्ना का पैर फिसलने से वह अपार्टमेंट से नीचे गिर गई.

वारदात की रात:अर्चना बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक नामी एयरलाइन कंपनी में बतौर एयर होस्टेस काम करती थी. आदेश बेंगलुरू की एक आईटी कंपनी में नौकरी करता था. दोनों डेटिंग ऐप के जरिये मिले और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अर्चना और आदेश के बीच ब्रेकअप हो गया और अर्चना दूबई चली गई. हाल ही में वह आदेश से मिलने बेंगलुरू आई थी. यहां आदेश के अपार्टमेंट में अर्चना उससे मिली, लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इतने में आदेश ने तेश में आकर अर्चना को धक्का दे दिया और वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई.

'एयर होस्टेस की मौत सुसाइड नहीं, मर्डर है': डीसीपी बाबा ने बताया कि एयर होस्टेस की मौत का मामला सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है. हिमाचल प्रदेश की अर्चना की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए केरल निवासी आदेश से हुई थी. आदेश भी बेंगलुरू के आईटी कंपनी में नौकरी करता है. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. छह महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था और अर्चना दुबई चली गई थी. वारदात की शाम से तीन-चार दिन पहले ही वह दुबई से भारत आई थी और 11 मार्च को वह बेंगलुरू में आदेश से उसके अपार्टमेंट में मिलने गई थी. वहां अर्चना ने उसे अपने से दूर रहने की चेतावनी भी दी. इस बात को लेकर दोनों में बहस हुई और बात हाथापाई तक बढ़ गई. डीसीपी ने बताया कि हाथापाई के दौरान ही आदेश ने अर्चना को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया. इस संबंध में तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं. मामले में जांच जारी रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details