मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक के मांड्या जिले में ऑटो रिक्शा और टिपर की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी.
मांड्या के मालवल्ली तालुक के नेलमकानाहाली के पास हुए हादसे में मृतकों की पहचान बंडुरा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष मुत्तम्मा (45 वर्ष) के अलावा उनकी बेटी बासम्मन्नी (30 वर्ष), बेटा वेंकटेश (22 वर्ष) और बासम्मन्नी के बच्चे चामुंडेश्वरी (8 वर्ष) और एक दो साल का बेटे के रूप में की गई.