बेंगलुरु : कर्नाटक में शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितताओं को लेकर आपराधिक जांच विभाग (CID) तफ्तीश कर रहा है. सीआईडी ने चार जिलों में 51 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर 38 शिक्षकों को गिरफ्तार किया है.
सीआईडी ने बुधवार को शिक्षकों की शिकायत पर छापा मारा. दरअसल 2012-13 व 2014-15 में शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता को लेकर दो माह पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने केस सीआईडी को सौंप दिया. जांच में शुरुआत में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि डीपीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ और शिक्षक हैं जिन्हें अवैध रूप से नौकरी मिली है.