दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : रंजिश में 23 कबूतर मार डाले, पुलिस के पास पहुंचा मामला - कबूतर न्यूज

कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 23 कबूतरों को मार दिया गया (23 pigeons killed). आरोप है पुरानी रंजिश के चलते ऐसा किया गया. मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. पुलिस जांच कर रही है.

23 pigeons killed
रंजिश में 23 कबूतर मार डाले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 10:03 PM IST

हुबली: एक चौंकाने वाले मामले में कर्नाटक के हुबली में बदमाशों ने 23 कबूतरों को मार डाला (23 pigeons killed). पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इस कृत्य का कारण पुराना झगड़ा होने का संदेह है. यह घटना शनिवार को यवागल इलाके में स्थित एक घर में हुई.

बदमाशों ने राहुल डांडेली द्वारा पाले गए 23 कबूतरों को मार डाला और कबूतर के अंडे तोड़ दिए. वहीं शरारती तत्वों ने कबूतरों का घोंसला उजाड़ दिया है. कबूतरों के मालिक राहुल डांडेली ने हुबली उपनगरीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

निखिल डांडेली ने कहा कि 'हमारे छोटे भाई गौतम को हड्डी से जुड़ी बीमारी है. वह ज्यादा हिल-डुल नहीं सकता. इसी सिलसिले में हमने पांच साल पहले उसके लिए कुछ कबूतर खरीदे थे. गौतम ने उनकी देखभाल की, एक घोंसला बनाया लेकिन कुछ बदमाशों ने ईर्ष्या और पुरानी दुश्मनी के चलते यह कुकृत्य किया है.'

उन्होंने कहा कि 'अगर कोई हमारे परिवार से नाराज था तो उन्हें सीधे हमें बताना चाहिए था. उन्होंने निर्दोष पक्षियों को मार डाला है. इस बात से हमारा भाई दुखी है. हम उसे खुश करने में असमर्थ हैं. इसलिए हमने अपने भाई को मंदिर भेजा है.'

आशंका जताई जा रही है कि पुरानी दुश्मनी के चलते कबूतर की हत्या की गई है. कबूतर को मारने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. पुलिस आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए पहले ही सीसीटीवी कैमरे की जांच कर चुकी है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details