करनाल: वीरवार को चारों संदिग्ध आतंकियों को करनाल पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों को 10 दिन की पुलिस रिमांड (terrorists on ten day police remand) पर भेजा है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं. 10 दिन की रिमांड के दौरान चारों संदिग्ध आतंकियों से कड़ी पूछताछ की जाएगी. इससे पहले करनाल पुलिस ने चारों संदिग्ध आतंकियों का मेडिकल टेस्ट करवाया.
खबर है कि मेडकिल टेस्ट में चारों की तबीयत सही मिली है. जिसके बाद चारों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने चारों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि आतंकियों को लेकर मिले इनपुट्स के बाद वीरवार को हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ज्वाइंट छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से चार आतंकियों को गिरफ्तार (terrorist arrested in karnal) किया गया.