दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करगिल युद्ध : द्रास के 'प्वाइंट 5140' को 'गन हिल' नाम दिया गया - भारतीय सशस्त्र बल

भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और ऑपरेशन विजय में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाजों को श्रद्धांजलि देने के लिए, कारगिल सेक्टर के द्रास में प्वाइंट 5140 को 'गन हिल' नाम दिया गया है.

Kargil War Point 5140 Named As Gun Hill
भारतीय सशस्त्र बल

By

Published : Jul 30, 2022, 7:12 PM IST

श्रीनगर : भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और 'ऑपरेशन विजय' में सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए करगिल के द्रास में 'प्वाइंट 5140' को 'गन हिल' नाम दिया गया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घातक गोलाबारी के साथ तोपखाना रेजिमेंट दुश्मन सैनिकों पर भारी पड़ी, जिसमें प्वाइंट 5140 भी शामिल था, जो 1999 के करगिल युद्ध में अभियान को जल्दी पूरा करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.

सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल की बर्फीली चोटियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद जीत की घोषणा की. इसी के साथ 'ऑपरेशन विजय' का सफल समापन हुआ.

प्रवक्ता ने बताया कि तोपखाना रेजिमेंट की ओर से द्रास के करगिल युद्ध स्मारक पर तोपखाने के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल टी.के. चावला ने पुष्पचक्र चढ़ाया. फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने भी इस अवसर पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर सेना के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें-23वां करगिल विजय दिवस : वीर जवानों को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details