श्रीनगर : भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और 'ऑपरेशन विजय' में सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए करगिल के द्रास में 'प्वाइंट 5140' को 'गन हिल' नाम दिया गया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घातक गोलाबारी के साथ तोपखाना रेजिमेंट दुश्मन सैनिकों पर भारी पड़ी, जिसमें प्वाइंट 5140 भी शामिल था, जो 1999 के करगिल युद्ध में अभियान को जल्दी पूरा करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ.
गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल की बर्फीली चोटियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के साथ लगभग तीन महीने की लंबी लड़ाई के बाद जीत की घोषणा की. इसी के साथ 'ऑपरेशन विजय' का सफल समापन हुआ.