श्रीनगर :कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में डैगर युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति कोविंद ने यहां देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, 'कारगिल विजय दिवस पर, राष्ट्रपति कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.'
कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा. 'राष्ट्र 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के सैनिकों और अधिकारियों को सलाम करता है, जो हमारे अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के रूप में प्रतिकूल मौसम की स्थिति में सबसे प्रतिकूल इलाकों में हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अदम्य साहस, बहादुरी और बलिदान की असाधारण कहानियां लिखी हैं.'